Published By: Harshit Harsh| Published: Jun 20, 2023, 08:35 AM (IST)
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ SuperVOOC 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जो फोन को फटाफट चार्ज कर सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो EIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का ही मैक्रो लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को ग्रे और लाइम कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। Amazon पर इस फोन को 955 रुपये की EMI में खरीद सकते है। फोन की खरीद पर 500 रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।