Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 07, 2023, 08:15 PM (IST)
Infinix GT 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में 900 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Infinix GT 10 Pro फोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G77 MC9 GPU दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM + 8GB वर्चुअल रैम ऑप्शन मिलता है। फोन की स्टोरेज 256GB तक की है।
Infinix GT 10 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिलता है।
Infinix GT 10 Pro फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से फोन की फ्लैश सेल जानकारी रिवील की है।
Infinix GT 10 Pro फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है। हालांकि, सेल के दौरान कंपनी फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।