comscore

108MP कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Infinix GT 10 Pro फोन की सेल कल, मिलेगा 2000 रुपये का इंस्टेंट Discount

108MP Camera 8GB RAM 256GB Storage 5000mAh battery featured Infinix GT 10 Pro flash sale start from tomorrow on flipkart check price and discount offer: Infinix GT 10 Pro फोन की फ्लैश सेल भारत में कल 8 अगस्त से शुरू होगी। इसे शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच लिमिटेड स्टॉक के साथ बेचा जाएगा। यह जानकारी इनफिनिक्स इंडिया ने ट्विटर के जरिए रिवील की।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 07, 2023, 08:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix GT 10 Pro Displayzoom icon
15

Infinix GT 10 Pro Display

Infinix GT 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में 900 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।

Infinix GT 10 Pro Performancezoom icon
25

Infinix GT 10 Pro Performance

Infinix GT 10 Pro फोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G77 MC9 GPU दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM + 8GB वर्चुअल रैम ऑप्शन मिलता है। फोन की स्टोरेज 256GB तक की है।

Infinix GT 10 Pro Batteryzoom icon
35

Infinix GT 10 Pro Camera

Infinix GT 10 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिलता है।

Infinix GT 10 Pro Camerazoom icon
45

Infinix GT 10 Pro Battery

Infinix GT 10 Pro फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से फोन की फ्लैश सेल जानकारी रिवील की है।

Infinix GT 10 Pro Price and Discountzoom icon
55

Infinix GT 10 Pro Price and Discount

Infinix GT 10 Pro फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है। हालांकि, सेल के दौरान कंपनी फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।