comscore

108MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Reno 8T 5G पर धांसू ऑफर, 3000 रुपये बचाने का शानदार मौका

108MP Back 32MP Selfie camera featured Oppo Reno 8T 5G offers on Flipkart Summer Sale check price and discounts: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित Summer Saver Days Sale में Oppo Reno 8T 5G पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। यह फोन 108MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 13, 2023, 08:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oppo-Reno-8T-15zoom icon
15

Oppo Reno 8T 5G का डिस्प्ले

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Oppo-Reno-8T-12zoom icon
25

Oppo Reno 8T 5G की परफॉर्मेंस

फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे।

OPPO-Reno-8T-5Gzoom icon
35

Oppo Reno 8T 5G की बैटरी

फोन में 4,800mAh की बैटरी और 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेग। फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।

Oppo-Reno-8T-13zoom icon
45

Oppo Reno 8T 5G का कैमरा

फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

Oppo-Reno-8T-11zoom icon
55

Oppo Reno 8T 5G की कीमत और ऑफर

Oppo Reno 8T 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट्स- Midnight Black और Sunrise Gold में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। Axis Bank के कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।