Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 05, 2025, 09:26 AM (IST)
स्मूथ वर्किंग के लिए Oneplus 13 में Haptic मोटर और क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें Oryon सीपीयू और Adreno 830 जीपीयू मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है।
वनप्लस 13 में 6.82 इंच वाला ProXDR डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स, आसपेक्ट रेश्यो 19.8:9 और रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल है। इस पर Ceramic Guard ग्लास भी लगाया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 50 वॉट एयरवूक फास्ट और 100 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।
Oneplus 13 में 50MP का OIS व EIS सपोर्ट करने वाला मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कलर टेम्परेचर, Proximity, Ambient Light, Hall, Acceleration, Compass, Gyroscope और Laser focus जैसे महत्वपूर्ण सेंसर्स के साथ आता है।
Oneplus 13 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
Oneplus 13 इस समय क्रोमा पर कई स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है। इस हैंडसेट के 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 66,999 रुपये और 73,999 रुपये है। इसका 16GB+1TB स्टोरेज मॉडल 86,999 रुपये में मिल रहा है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से Oneplus 13 को खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 3,154 रुपये की ईएमआई और 56,949 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।