
Xiaomi ने भारतीय बाजार में Xiaomi X Pro QLED सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इन स्मार्ट टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए क्वाण्टम टेक्नोलॉजी दी गई है। स्मार्ट टीवीज में Dolby Audio और Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवीज में पावरफुल स्पीकर मिलते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं शाओमी के नए स्मार्ट टीवीज के फीचर्स और कीमत के बारे में…
शाओमी एक्स प्रो क्यूएलईडी सीरीज में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी मौजूद हैं। इन सभी टीवी के डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 × 2160 पिक्सल है। इस लाइनअप के 43 इंच और 55 इंच वाले टीवी में Vivid Picture इंजन दिया गया है, जबकि 65 इंच वाले मॉडल में Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए नए स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर और Mali G52 MC1 GPU दिया गया है। इनमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, ये टीवीज Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
शाओमी की नई स्मार्ट टीवी सीरीज में वाई-फाई, 2×2 MIMO, ब्लूटूथ 5.0, 3 एचडीएमआई, यूएसबी 2.0 और Ethernet जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सीरीज के टीवीज में एमआई वॉइस रिमोट, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब और सोनी लिव जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो स्पीकर भी मिलते हैं, जो Dolby audio, डीटीएस-एक्स और वर्चुअल एक्स का सपोर्ट मिलता है।
टेक जाइंट शाओमी के मुताबिक, शाओमी एक्स प्रो क्यूएलईडी के 43 इंच और 55 इंच वाले टीवी की कीमत क्रमश: 34,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है। इसके 65 इंच वाले टीवी को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लाइनअप पर 7000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रही है। इसकी सेल 30 अगस्त 2024 से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language