
Xiaomi Smart TV X Series 2024 4K TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज के टीवी को भारत में लॉन्च किया है, जिसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज मॉडल शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज के टीवी में Dolby Vision, MEMC Reality Flow, Vivid Picture Engine 2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। ऑडियो के लिए टीवी में 30W स्पीकर्स मिलते हैं, जिसके साथ Dolby audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2GB RAM व 8GB स्टोरेज शामिल है। आइए जानते हैं इस टीवी की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Xiaomi Smart TV X Series 2024 4K TVs में 43 इंच मॉडल को 28,999 रुपये में पेश किया है। वहीं, 50 इंच मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। इसका टॉप 55 इंच मॉडल 39,999 रुपये में आता है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी ICICI बैंक कार्ड के जरिए टीवी की खरीद पर 7000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
ऑफ के बाद आप 43 इंच मॉडल को 24,999 रुपये, 50 इंच मॉडल को 31,999 रुपये और 55 इंच मॉडल को 35,999 रुपये में खरीद सकेंगे। टीवी की सेल 30 अगस्त से Amazon, Flipkart व Xiaomi स्टोर पर शुरू होगी।
फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi Smart TV X Series 2024 में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच 4K स्क्रीन साइज मिलते हैं। इन टीवी में आपको 178 डिग्री व्यूविंग एंगल दिए गए हैं। साथ ही इसमें Dolby Vision, MEMC Reality Flow, Vivid Picture Engine 2 जैसे फीचर्स मौजूद है। यह टीवी Quad core processor (A55) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali G52 MC1 GPU दिया गया है। इसमें आपको 2GB RAM व 8GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह Google TV पर काम करता है।
ऑडियो के लिए टीवी में 30W साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें 2 स्पीकर्स शामिल हैं। इसमें Dolby audio, DTS – X, DTS Virtual:X सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई आदि सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी के साथ वॉइस कंट्रोल रिमोट मिलता है, जिसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube और Sony Liv डेडिकेटेड की मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language