
Xiaomi Smart TV A Series 2024 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को जोड़ा गया है। इन सभी स्मार्ट टीवी में Xiaomi TV+ का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स टीवी में 150 से अधिक चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा, नई सीरीज के स्मार्ट टीवी में 1.5 जीबी तक रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। यही नहीं मनोरंजन के लिए टीवीज में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी मिलता है। इसके जरिए यूजर्स OTT ऐप्स पर लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्म्स देख सकते हैं।
शाओमी की नई स्मार्ट टीवी सीरीज 30 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में अवेलेबल है। इस टीवी के डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल, कलर डेप्थ 16.7 मिलियन और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए Vivid Picture इंजन दिया गया है। इसके 40 और 43 इंच वाले टीवी में Quad-core Cortex A55 मिलता है, जबकि 32 इंच वाले टीवी में Quad-core Cortex A35 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने नई सीरीज के स्मार्ट टीवी में 1.5GB तक रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें Google TV के साथ-साथ Xiaomi TV+ और Patchwall+ का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, टीवी में 20W के स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual: X से लैस हैं।
शाओमी के नए स्मार्ट टीवी में OTT ऐप्स उपयोग करने के लिए इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया है। इसमें Universal Search, Kids Mode और Parental लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं टीवीज में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
Xiaomi Smart TV A Series 2024 में आने वाले 30 इंच वाले टीवी की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इस सीरीज का 40 इंच और 43 इंच वाला टीवी क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में अवेलेबल है। इस लाइनअप के टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language