06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी, Delhi-NCR में इस दिन शुरू होगी 5G सर्विस

Vodafone Idea 5G Services: लंबे इंतजार के बाद फाइनली वीआई 5G सर्विस भारत में रोलआउट होने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 14, 2025, 04:38 PM IST

Vodafone Idea (1)

Vodafone Idea (Vi) के दिल्ली यूजर्स लंबे समय से 5G रोलआउट का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। कंपनी फाइनली दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सर्विस शुरू करने जा रही है, जिसकी डेट भी कंफर्म हो गई है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर से पहले Vi 5G सर्विस मुंबई, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में लाइव हो चुकी है। वहीं, अब इसे आखिरकार देश की राजधानी दिल्ली में लेकर आया जा रहा है। कंपनी ने यूं तो 5G को ट्रायल बेसिस पर रोलआउट किया था, जिसका एक्सेस कुछ चुनिंदा लोगों को ही प्राप्त हुआ था। हालांकि, अब इसे ऑफिशियली सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Vodafone Idea (Vi) कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सर्विस को कल यानी 15 मई से रोलआउट करने वाली है। दिल्ली से पहले इसे मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में उपलब्ध कराया गया था। वहीं, अब इस लिस्ट में दिल्ली-एनसीआर का नाम भी जुड़ने वाला है। दिल्लीवालों का फाइनली वीआई 5G का इतंजार खत्म होने वाला है।

वीआई की प्लानिंग है कि वह इस साल अगस्त महीने तक सभी 17 सर्कल्स तक अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दे। दिल्ली-एनसीआर के बाद लिस्ट में बेंगलुरु व मैसूर का नाम शामिल है। मुंबई की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि 70 प्रतिशत यूजर्स 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर रहे हैं।

TRENDING NOW

Vi 5G Introductory Offer

कंपनी ने 5G लॉन्च के साथ ही Introductory Offer का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर के पास 5G डिवाइस होना अनिवार्य है। इसके अलावा, यह ऑफर 299 रुपये व इससे ज्यादा के सभी प्लान्स पर लागू होगा। कंपनी का दावा है कि इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो व हाई-स्पीड डाउनलोडिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा। बता दें, कंपनी अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में कई शानदार प्लान्स लेकर आती है, जिसमें डेली डेटा के साथ आपको एक्स्ट्री फ्री डेटा की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language