comscore

Vivo X200T फोन मार्केट में मार सकता है धमाकेदार एंट्री! कॉम्पैक्ट साइज में मचेगा धमाका

Vivo X200T स्मार्टफोन जल्द ही Vivo X200 सीरीज के लेटेस्ट वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2025, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X300 सीरीज के तहत Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Vivo X200 सीरीज को अपडेट कर सकती है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही मौजूदा वीवो एक्स200 सीरीज को अपडेट करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo X200T लेकर आ सकती है। यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन व जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ पेश किया जा सकता है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर

Vivo X200T Launch Timeline, Specifications (Expected)

Smartprix की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Yogesh Brar का हवाला देते हुए Vivo X200T स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Vivo X200 सीरीज को अपडेट करते हुए Vivo X200T स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी 2026 में लॉन्च करने वाली है। news और पढें: 200MP कैमरा और 6040mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर 8600 का तगड़ी छूट, यहां से लपकें धमाकेदार Deal

Vivo X200 सीरीज के तहत कंपनी Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 FE फोन लेकर आ चुकी है। Vivo X200T को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 एफई का मिक्स वर्जन होने वाला है। वीवो एक्स200 एफई कंपनी का एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है। यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर Vivo X200 फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। Vivo X200T फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें Zeiss ऑप्टिक्स आदि शामिल होंगे। इसके अलावा, फोन में जंबो बैटरी के साथ 90W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को पेश किया जा सकता है।

Vivo X200 FE price in India

Vivo X200T फोन की कीमत Vivo X200 FE के समान होने वाली है। इस फोन को कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की है।

Vivo X300 Series

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Vivo X300 सीरीज को हाल ही में ग्लोबल मार्केट के बाद भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लॉन्च किया था।