comscore

Truecaller ने पेश किया नया फीचर, पूरे परिवार को कॉल स्कैम से करेगा सुरक्षित

यह नया फीचर आपके पूरे परिवार को कॉल स्कैम से बचाने के लिए बनाया गया है। Truecaller का Family Protection फीचर परिवार के सभी फोन की सुरक्षा एक ही जगह से कंट्रोल करने देता है। इसमें आप फैमिली ग्रुप बना सकते हैं और आसानी से स्पैम कॉल्स और फ्रॉड से सभी को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 06:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। मशहूर कॉलर ID और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप Truecaller ने अपने ऐप में नया फीचर Family Protection लॉन्च किया है। इस फीचर का काम है, आपके पूरे परिवार को स्पैम कॉल्स और धोखेबाज कॉल्स से बचाना। इसमें आप अपने घरवालों का एक फैमिली ग्रुप बना सकते हैं। इसके बाद आप सभी की सुरक्षा सेटिंग्स, ब्लॉक लिस्ट और बाकी जरूरी चीजें एक ही जगह से कंट्रोल कर सकते हैं। Truecaller का कहना है कि यह फीचर उन परिवार वालों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें फोन की टेक्नोलॉजी ठीक से समझ नहीं आती। अब घर में जो व्यक्ति मोबाइल की समझ रखता है, वो बाकी सभी की सिक्योरिटी सेटिंग्स आसानी से संभाल सकता है। Android यूजर्स के लिए कुछ ज्यादा एडमिन फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप Family Premium प्लान लेते हैं तो आपको और भी ज्यादा सुविधाएं मिल जाएंगी। news और पढें: TRAI और DoT का बड़ा फैसला, अब हर कॉल पर दिखेगा कॉलर का नाम, फर्जी कॉल्स से मिलेगी राहत

कैसे काम करता है Family Protection फीचर?

Truecaller ने अपने न्यूज रूम पोस्ट में इस फीचर की पूरी जानकारी दी। Family Protection ऐप में डायरेक्ट बिल्ट है, यानी यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। बस सभी परिवार के सदस्य अपने मोबाइल में Truecaller इंस्टॉल करें और यह फीचर काम करने लगेगा। फिलहाल यह फीचर चिली, केन्या, मलेशिया और स्वीडन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि इसे जल्द ही बाकी देशों में भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत का नाम शामिल है और इसकी शुरुआत 2026 की पहली तिमाही में होने की संभावना है।

Family Group में एडमिन की भूमिका क्या होती है?

Family Protection में यूजर्स अपने ट्रस्टेड ग्रुप में अधिकतम पांच लोग जोड़ सकते हैं। यह सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं है, आप चाहें तो दोस्तों और सहकर्मियों को भी जोड़ सकते हैं। ग्रुप के सभी सदस्यों को शेयर टूल्स मिलते हैं जिससे वे खुद को स्कैम कॉल्स से बचा सकते हैं। इस ग्रुप में एक व्यक्ति Family Admin बनता है, जो सुरक्षा स्तर तय कर सकता है, ब्लॉकलिस्ट मैनेज कर सकता है और तय कर सकता है कि अनचाही कॉल्स को कैसे हैंडल किया जाए।

एडवांस फीचर्स और प्रीमियम प्लान से क्या फायदे हैं?

Android यूजर्स के लिए एडमिन को रीयल-टाइम सपोर्ट टूल्स भी मिलते हैं। इसके जरिए वे तुरंत अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं जब किसी सदस्य को स्कैम कॉल आए और उसे दूर से ब्लॉक भी कर सकते हैं। एडमिन को फोन की बैटरी, एक्टिविटी और उपलब्धता की जानकारी भी रीयल-टाइम में मिलती है। Truecaller का कहना है कि यह फीचर न केवल यूजर्स को स्कैम कॉल्स से बचाएगा, बल्कि लंबी अवधि में यूजर एंगेजमेंट और रेवेन्यू बढ़ाने में भी मदद करेगा। जो यूजर्स एड-फ्री एक्सपीरियंस और अतिरिक्त टूल्स चाहते हैं, वे Truecaller Premium Family प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में एडवांस स्पैम ब्लॉकिंग, हाई-रिस्क नंबर की ऑटो रीजन और कई बाकी सुविधाएं शामिल हैं।