30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tata ग्रुप भारत में खोलने जा रहा Apple का सबसे बड़ा प्रोडक्शन प्लांट, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Tata Group भारत में एप्पल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन करने जा रहा है। इस प्लांट के बनने से 50 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Dec 08, 2023, 02:58 PM IST

Apple-Tata

Story Highlights

  • Tata ग्रुप भारत का सबसे बड़ा iPhone प्लांट खोलने जा रहा है।
  • अगले दो साल में इस प्लांट से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • एप्पल चीन से अपनी निर्भरता को खत्म करेगा।

Apple भारत का सबसे बड़ा iPhone असेम्बलिंग प्लांट खोलने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Tata ग्रुप एप्पल का यह असेम्बलिंग प्लांट तामिलनाडु के होसुर में ओपन करेगा। इस प्लांट में 20 असेम्बलिंग लाइन्स होगी, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों को अगले दो साल में रोजगार मिलेगा। एप्पल का यह प्लांट अगले 12 से 18 महीनों में ऑपरेशनल हो जाएगा। टाटा ग्रुप और एप्पल का यह प्लांट लोकलाइज्ड सप्लाई चेन को मजबूत करेगा। साथ ही, एप्पल की चीन पर से निर्भरता को भी कम करेगा। इस समय Wistron Corp. भारत में iPhones बना रहा है।

चीन पर निर्भरता होगी खत्म!

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल चीन से बाहर भारत, थाईलैंड, मलेशिया एवं अन्य रीजन में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित कर रहा है, ताकि सप्लाई चेन में कोई दिक्कत न आए। Covid-19 के बाद से अमेरिका की कई कंपनियां चीन से बाहर जा रही है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां भारत को चीन का सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देख रही है। हाल के दिनों में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि Google भी भारत में अपने Pixel फोन असेंबल करेगा।

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल और इसके सप्लायर का लक्ष्य अगले दो से तीन साल के अंदर भारत में हर साल 50 मिलियन iPhone बनाना है। इसके अलावा एप्पल हर साल 10 मिलियन अतिरिक्त यूनिट्स iPhone के बनाएगा। टाटा ग्रुप एप्पल के साथ मिलकर भारत में iPhone के सप्लाई चेन को मजबूत करेगा। यही नहीं, जल्द भारत में एप्पल के 100 रिटेल आउटलेट्स भी ओपन किए जाएंगे। इस साल एप्पल ने भारत में दो रिटेल आउटलेट्स ओपन किए हैं। वहीं, अगले साल देश में तीन और एप्पल स्टोर खोले जाएंगे।

TRENDING NOW

बढ़ेगी भारत की हिस्सेदारी

पीएम मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा केन्द्र सरकार ने भारत में प्रोडक्शन यूनिट्स लगाने के लिए PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड स्कीम) को बढ़ावा दिया है, जिसीक वजह से एप्पल के दो मुख्य सप्लायर्स Foxconn और Prgatron ने iPhone के प्रोडक्शन को पिछले दो साल में बढ़ाया है। इस वित्त वर्ष एप्पल आईफोन के ग्लोबल प्रोडक्शन शेयर में भारत में बने आईफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई है। आने वाले दो से तीन साल में यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ने वाला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language