comscore

Swiggy के CTO डेल वाज ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अब इन्हें मिलेगी यह जिम्मेदारी

Swiggy के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Dale Vaz ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह Madhusudan Rao पद संभालेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 03, 2023, 08:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Swiggy के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Dale Vaz ने रिजाइन दे दिया है।
  • वाज की जगह Madhusudan Rao पद संभालेंगे।
  • डेल वाज से पहले कार्तिक गुरुमूर्ति ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Dale Vaz ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्विगी की तरफ से भी उनके इस्तीफे की खबर की पुष्टि कर दी गई है। हालांकि, वह अगले महीने यानी मई तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। आपको बता दें कि डेल वाज ने कंपनी में 5 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी थी। news और पढें: Swiggy का नया फीचर, अब ट्रेन की सीट पर मिलेगा हॉट और ताजा खाना, वो भी शानदार ऑफर्स के साथ

Madhusudan Rao संभालेंगे पद

डेल वाज की जगह अब मधुसूदन राव CTO का पद संभालेंगे, जो कि वर्तमान में कंपनी के कंज्यूमरटेक और फिनटेक (इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट) के वाइस-प्रेसिडेंट हैं। सूत्रों की मानें, तो वाज अपना खुद का एंटरप्रेन्योरियल वेंचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। news और पढें: त्योहारों से पहले Swiggy और Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब हर ऑर्डर पर खर्च करने होंगे इतने रुपये

स्विगी के स्पोक पर्सन ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि डेल वाज ने करियर में आगे बढ़ने के लिए स्विगी से इस्तीफा दे दिया है। वह मई 2023 तक अपनी भूमिका में बने रहेंगे और एक सलाहकार की भूमिका में स्विगी से जुड़े रहेंगे। हम उनके योगदानों के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

Karthik Gurumurthy ने छोड़ा कंपनी का साथ

हाल ही में Swiggy के इंस्टामार्ट के प्रमुख कार्तिक गुरुमूर्ति ने कंपनी को छोड़ने की घोषणा की थी। कार्तिक साल 2020 में इंस्टामार्ट कारोबार से जुड़े थे और उस दौरान कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब गुरुमूर्ति स्विगी में व्यापक ई-कॉमर्स स्पेस में एक नए बिजनेस का नेतृत्व कर सकते हैं। इंटरनल तौर पर इसे इंस्टामार्ट मैक्स का नाम दिया जा सकता है। इससे Zomato को कड़ी टक्कर मिलेगी।

नए साल की शुरुआत में इतने कर्मचारियों की हुई छटनी

स्विगी ने इस साल की शुरुआत में 380 कर्मचारियों की छटनी की थी। यह फैसला कारोबार में आई मंदी की वजह से लिया गया। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने एक इंटरनल नोट में कहा कि कंपनी अपने मीट डिलीवरी कारोबार को बंद वाली है। यही कारण की कुछ कर्मचारियों को निकालना पड़ा।