comscore

Sony ULT Power Sound सीरीज ने भारत में मारी धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत और खूबियां

Sony ULT Power Sound सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो टावर पार्टी स्पीकर, दो ब्लूटूथ स्पीकर और 1 माइक पेश किया गया है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 12, 2025, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony ने आज अपनी सेकेंड जनरेशन ULT Power Sound सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो टावर पार्टी स्पीकर्स ULT Tower 9 और ULT Tower 9AC, दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर ULT Field 5 और ULT Field 3 व एक ULT Mic 1 लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो टावर स्पीकर्स ULT Power Sound के साथ आते हैं। इसमें ULT1 और ULT2 बेस मोड्स दिए गए हैं। Sony ULT Field 5 कंपनी के पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स हैं, जिसमें ULT Power Sound व मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। ULT Field 3 की बात करें, तो यह 5 की तुलना में ज्यादा कॉम्पेक्ट डिजाइन में आता है, जिसके फीचर्स Field 5 के समान ही है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

Sony ULT 2nd Gen Power Sound Series: Price in India

कंपनी ने Sony ULT Power Sound सीरीज में ULT Tower 9 को 84,990 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, ULT Tower 9AC की कीमत 69,990 रुपये है। ब्लूटूथ स्पीकर्स की बात करें, तो ULT Field 5 की कीमत 24,990 रुपये है, वहीं ULT Field 3 की कीमत 14,990 रुपये है। ULT Mic 1 को कंपनी ने 14,990 रुपये में पेश किया है। news और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां

news और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

Sony ULT 2nd Gen Power Sound Series Specifications

ULT Tower 9 and 9AC- जैसे कि हमने बताया ULT Tower को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें ULT Tower 9 और ULT Tower 9AC शामिल हैं। ये दोनों ही पार्टी स्पीकर्स 360 डिग्री पार्टी लाइट के साथ आते हैं। इसमें 360 डिग्री पार्ट साउंड मौजूद है। दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने दो Bass मोड्स दिए हैं, जो कि ULT1 और ULT2 है। इन स्पीकर्स में Sound Field Optimisation फीचर दिया गया है, जो कि आपके आसपास के शोर के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट करने में सक्षम है। यूजर्स Party Connect का इस्तेमाल करके 100 स्पीकर्स को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इनमें बिल्ट-इन हैंडल्स दिए हैं, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन पावर बैंक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये स्पीकर्स 25 घंटे तक की बैटरी लाइव प्रोवाइड करते हैं।

Sony ULT Field 5 की बात करें, तो यह एक ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर है। इसमें कंपनी ने ULT Power Sound, 10-band custom equaliser और sound field optimization जैसे फीचर्स दिए हैं। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है। इसमें मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। यह स्पीकर्स भी सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं।

Sony ULT Field 3 में भी Sony ULT Field 5 जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इसका साइज थोड़ा ज्यादा कॉम्पेक्ट है। इसमें भी पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग मिलती है। यह स्पीकर्स सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं।

ULT Mic 1 की बात करें, इसे Karaoke Night के लिए डिजाइन किया गया है। यह माइक सिंगल चार्ज पर 20 घंटे तक की यूसेज देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिसमें 10 मिनट की चार्जिंग पर इसका इस्तेमाल 120 मिनट किया जा सकता है।