comscore

Sony Bravia 3 S30 टीवी सीरीज धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Sony Bravia 3 S30 टीवी सीरीज को भारत में पेश किया गया है। इसमें पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, स्पीकर में 4के रेजलूशन वाला डिस्प्ले और वॉइस सर्च की सुविधा मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 19, 2024, 08:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Sony Bravia 3 S30 टीवी सीरीज लॉन्च हो गई है
  • इसमें वॉइस सर्च का सपोर्ट दिया गया है
  • टीवीज में पावरफुल स्पीकर मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony Bravia 3 S30 टीवी सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में 6 मॉडल को जोड़ा गया है, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। मुख्य फीचर की बात करें, तो टीवीज में 4के रेजलूशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फास्ट और स्मूथ मूविंग के लिए मोशनफ्लो मिलता है। इसके अलावा, लेटेस्ट टीवी में दमदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्पीकर से लेकर वॉइस सर्च तक की सुविधा दी गई है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सोनी के नए टीवी की कीमत और फीचर के बारे में…

Sony Bravia 3 S30 सीरीज के फीचर्स

सोनी की लेटेस्ट टीवी सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी शामिल हैं। इन सभी टेलीविजन के बेजल पतले हैं। इनमें राउंड शेप वाले X बैलेंस्ड स्पीकर दिए गए हैं, जिनकी साउंड क्वालिटी बहुत शानदार है। इनको Dolby Atmos का भी साथ मिला है। वहीं, ये सभी स्मार्ट टीवी एक्स 1 4के एचडीआर पिक्चर प्रोसेसर से लैस हैं।

कंपनी ने अपने नए टीवी में फास्ट मूविंग एक्सपीरियंस के लिए मोशनफ्लो एक्सआर दिया है। इन टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट भी मिलता है, जो छह हॉट Keys से लैस है, जिससे यूजर्स इन पर ऐप्स को ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में गेम मोड और वॉइस सर्च जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ऑटो एचडीआर और डॉल्बी विजन भी है।

अन्य डिटेल

नए स्मार्ट टीवी गूगल टीवी (Google TV) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एचआईडी, डुअल बैंड वाई-फाई, 1 Ethernet, आईएफ, आरएफ, डिजिटल ऑडियो आउट, 4 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट और ब्राविया सिंक दिया गया है।

कितनी है नए स्मार्ट टीवी की कीमत

Sony K-55S30 (55 इंच) वेरिएंट की कीमत 93,990 रुपये है। इस सीरीज के 65 इंच वाले मॉडल को 1,21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अभी तक अन्य वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीवी लाइनअप के मॉडल के प्राइस अनाउंस किए जाएंगे।

मई में लॉन्च की यह सीरीज

इस साल मई में पॉपुलर ब्रांड सोनी ने Sony Bravia 2 सीरीज को भारत में पेश किया था। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी मिलते हैं, जिनकी कीमत 95,990 रुपये से शुरू होती है। इस लाइनअप के टीवी में 20W साउंड आउटपुट के साथ-साथ बढ़िया स्क्रीन, X1 Picture प्रोसेसर और Dolby Audio दिया गया है।