Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 15, 2023, 02:43 PM (IST)
Google Pixel स्मार्टफोन्स को लेकर यूजर्स के बीच एक अलग ही क्रेज है। कंपनी ने हाल ही में नए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें Google Pixel 7A कंपनी का किफायती ऑप्शन है। अगर आप भी जल्द ही नया पिक्सल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए। दरअसल, इन दिनों गूगल पिक्सल स्मार्टफोन से जुड़े कुछ नेगेटिव रिव्यू ऑनलाइन देखने को मिल रहे हैं। कुछ यूजर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। लोगों ने बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग जैसी समस्याओं की जानकारी Reddit, Google support forum व Twitter के माध्यम से सार्वजनिक की है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
Reddit, Google support forum व Twitter के माध्यम से कई यूजर्स Google Pixel 6 और Google Pixel 7 स्मार्टफोन्स में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी है। कुछ यूजर्स का कहना है कि उनका गूगल पिक्सल फोन ओवरहीट कर रहा है और तेजी से बैटरी भी खत्म हो रही है। कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके डिवाइस में यह समस्या 12 मई को रोलआउट हुए लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद से आ रही है। और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता
Reddit पर एक यूजर ने जानकारी दी कि उनका गूगल पिक्सल फोन 1 घंटे में 20 प्रतिशत बैटरी खपत कर रहा है, वो भी बिना इस्तेमाल किए। कुछ यूजर्स ने कंफर्म किया है कि बैटरी खपत की समस्या नए अपडेट के साथ ज्यादा बढ़ गई है। कुछ ने बताया कि उनका डिवाइस अब भी पुराने वर्जन पर काम कर रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें भी बैटरी ड्रैन और ओवरहीटिंग की समस्या परेशान कर रही है। और पढें: Google Pixel 8a फोन 23000 रुपये का Discount, Flipkart पर इतनी गिरी कीमत
फिलहाल, Google ने यूजर्स द्वारा की जा रही इन शिकायतों पर किसी प्रकार का ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। उम्मीद की जा सकती है कि बढ़ती शिकायतों को देखते हुए कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट रिलीज कर सकती है। यह नया अपडेट इन सभी समस्याओं को फिक्स कर सकता है।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि इस तरह गूगल पिक्सल स्मार्टफोन से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही हों। पिछले साल मई महीने में रोलआउट हुए अपडेट के बाद हैप्टिक फीडबैक से जुड़ी समस्याएं देखने को मिली थी। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर अपडेट को रोक दिया था। यूजर्स का कहना था कि इस अपडेट के बाद वह अपने गूगल पिक्सल फोन में कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना कर रहे थे।