Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 15, 2025, 09:58 AM (IST)
Samsung ने सामने आई तमाम लीक्स को दरकिनार कर आखिरकार अपने पहले XR हेडसेट की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस प्रोडक्ट को स्पेशल इवेंट के जरिए बाजार में उतारा जाएगा। इस हेडसेट का कोडनेम ‘Moohan’ है। इसमें AI फीचर्स मिलेंगे। बेहतर फंक्शनिंग के लिए Qualcomm की चिप व सेंसर दिए जाएंगे। इसके आने से Apple Vision Pro को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत! तीन बार फोल्ड होने वाला अनोखा फोन
सैमसंग के मुताबिक, World Wide Open इवेंट में Samsung Project Moohan एक्सआर हेडसेट को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे शुरू होगी और इसे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11 टैब 5,100mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग XR हेडसेट का नाम Samsung Galaxy XR हो सकता है। यह डिवाइस Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हेडसेट में क्वालकॉम की Snapdragon XR2 चिप दी जाएगी। इसमें दो माइक्रो-OLED 4के डिस्प्ले भी मिलेंगे, जिससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, बेहतर मूवी टाइम और गेमिंग के लिए AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
कोरियन कंपनी सैमसंग ने फिलहाल एक्सआर हेडसेट की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, लेकिन अभी तक कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है। हालांकि, लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हेडसेट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।
आपको बताते चलें कि सैमसंग ने हाल ही में M-सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M17 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड One UI 7.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसको IP54 की रेटिंग भी दी गई है।