Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2025, 03:44 PM (IST)
Samsung Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों बनी हुई है। इस अपकमिंग वॉच के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब स्मार्टवॉच की कई तस्वीर सामने आई हैं। इनमें वॉच की पहली झलक और डिजाइन देखा जा सकता है। हालांकि, लीक इमेज से स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
SammyGuru और OnLeaks ने अपकमिंग Samsung Galaxy Watch 8 Classic की इमेज साझा की हैं, जिन्हें देखने से पता चलता है कि वॉच के डायल की शेप में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें Squircle शेप का डायल है, जिसका साइज 14.2mm है। इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ और LTE वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इस वॉच में रोटेटिंग बेजल और 435mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, वॉच से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि वॉच से जुलाई में आयोजित होने वाले अनपैक्ड इवेंट से पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज रखी जाएगी।
सैमसंग ने पिछले साल 2024 में गैलेक्सी वॉच 7 को भारत में लॉन्च किया था। इस वॉच की कीमत 29,490 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो स्मार्टवॉच में 2000 निट्स ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 1.31 इंच है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए वॉच में 3nm प्रोसेसर और डुअल जीपीएस मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में गैलेक्सी AI के साथ-साथ कई स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ व ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी मिलती है। इसमें ECG मॉनिटर भी है।