
Samsung Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों बनी हुई है। इस अपकमिंग वॉच के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब स्मार्टवॉच की कई तस्वीर सामने आई हैं। इनमें वॉच की पहली झलक और डिजाइन देखा जा सकता है। हालांकि, लीक इमेज से स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।
SammyGuru और OnLeaks ने अपकमिंग Samsung Galaxy Watch 8 Classic की इमेज साझा की हैं, जिन्हें देखने से पता चलता है कि वॉच के डायल की शेप में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें Squircle शेप का डायल है, जिसका साइज 14.2mm है। इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ और LTE वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इस वॉच में रोटेटिंग बेजल और 435mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, वॉच से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि वॉच से जुलाई में आयोजित होने वाले अनपैक्ड इवेंट से पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज रखी जाएगी।
सैमसंग ने पिछले साल 2024 में गैलेक्सी वॉच 7 को भारत में लॉन्च किया था। इस वॉच की कीमत 29,490 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो स्मार्टवॉच में 2000 निट्स ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 1.31 इंच है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए वॉच में 3nm प्रोसेसर और डुअल जीपीएस मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में गैलेक्सी AI के साथ-साथ कई स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ व ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी मिलती है। इसमें ECG मॉनिटर भी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language