Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2025, 05:28 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट एंड्रॉइड टैबलेट है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत हाल ही में Samsung Galaxy Tab A11+ को लॉन्च किया था। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी ए11 भारत में आ चुका है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1340×800 पिक्सल है। इसके अलावा, 6nm-बेस्ड octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 5100mAh की है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab A11 को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम Wifi के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का है। वहीं, LTE के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इसका Wifi के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17999 रुपये में आया है। वहीं, LTE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इस टैब को आप Samsung, Amazon, Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इस टैब में आपको Classic Gray और Silver कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1340×800 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब 6nm-based octa-core प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह टैब Android बेस्ड OneUI के साथ आता है। कंपनी ने इस टैब में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज दी है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
फोटोग्राफी क लिए इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 5100mAh की है।