comscore

Samsung Galaxy Tab A11 टैब 5,100mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में कंपनी ने 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले और 5100mAh की दमदार बैटरी दी है। यहां जानें टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2025, 05:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट एंड्रॉइड टैबलेट है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत हाल ही में Samsung Galaxy Tab A11+ को लॉन्च किया था। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी ए11 भारत में आ चुका है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1340×800 पिक्सल है। इसके अलावा, 6nm-बेस्ड octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 5100mAh की है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर

Samsung Galaxy Tab A11: Price and availability

कंपनी ने Samsung Galaxy Tab A11 को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम Wifi के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का है। वहीं, LTE के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इसका Wifi के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17999 रुपये में आया है। वहीं, LTE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इस टैब को आप Samsung, Amazon, Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इस टैब में आपको Classic Gray और Silver कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z TriFold: आ गया तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A11 features

फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1340×800 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब 6nm-based octa-core प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह टैब Android बेस्ड OneUI के साथ आता है। कंपनी ने इस टैब में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज दी है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ और Google AI टूल्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

फोटोग्राफी क लिए इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 5100mAh की है।