Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 31, 2023, 03:24 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को पेश किया जाएगा। तीनों डिवाइस को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले तीनों अगामी फोन्स के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब एक पोस्टर सामने आया है, जिससे अपकमिंग मोबाइल फोन्स में मिलने वाले प्रोसेसर का पता चला है। और पढें: Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग हुई शुरू, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 सीरीज से जुड़ा एक पोस्टर सामने आया है। इसमें पॉपुलर एंड्रॉइड मोबाइल गेम WreckFest को देखा जा सकता है, जो कि कार गेम है। इसके अलावा पोस्टर से भी यह भी पता चला है कि गैलेक्सी एस 23 सीरीज के स्मार्टफोन्स क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएंगे। और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन कर्व्ड होगी और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
अब Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की बात करें, तो दोनों मोबाइल फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस 23 प्लस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जबकि एस 23 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी।
Galaxy S23 स्मार्टफोन में 3900mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, सीरीज का मिड मॉडल यानी Galaxy S23 Plus फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा।
अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज की शुरुआती कीमत 60 से 70 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।