07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ होगी लॉन्च, पोस्टर से हुआ कंफर्म

Samsung Galaxy S23 सीरीज के पोस्टर से पता चला है कि फोन्स क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इसके अलावा पोस्टर में पॉपुलर मोबाइल गेम WreckFest को भी देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 31, 2023, 03:24 PM IST

samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगी।
  • इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 3.36GHz है।
  • गैलेक्सी एस 23 सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च होने वाली है।

Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को पेश किया जाएगा। तीनों डिवाइस को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले तीनों अगामी फोन्स के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब एक पोस्टर सामने आया है, जिससे अपकमिंग मोबाइल फोन्स में मिलने वाले प्रोसेसर का पता चला है।

कौन-से प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी Galaxy S23 सीरीज

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 सीरीज से जुड़ा एक पोस्टर सामने आया है। इसमें पॉपुलर एंड्रॉइड मोबाइल गेम WreckFest को देखा जा सकता है, जो कि कार गेम है। इसके अलावा पोस्टर से भी यह भी पता चला है कि गैलेक्सी एस 23 सीरीज के स्मार्टफोन्स क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएंगे।

ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन कर्व्ड होगी और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

अब Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की बात करें, तो दोनों मोबाइल फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस 23 प्लस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जबकि एस 23 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी।

बैटरी डिटेल

Galaxy S23 स्मार्टफोन में 3900mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, सीरीज का मिड मॉडल यानी Galaxy S23 Plus फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज की शुरुआती कीमत 60 से 70 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language