
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2023, 08:59 PM (IST)
Samsung कंपनी जल्द ही अपने वियरेबल पोर्टफोलियो में एक नया-नवेला डिवाइस लेकर आने वाली है। यह स्मार्ट डिवाइस Samsung Galaxy Ring होगी, जिसकी जानकारी कुछ महीनों पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस स्मार्ट रिंग की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। पुरानी लीक में इस रिंग के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो इस रिंग में PPG और ECG सेंसर्स मौजूद होंगे। इसके अलावा, इस रिंग में स्मार्ट वॉच व बैंड की तरह हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर भी मिल सकता है। और पढें: Valentine's Day Gift: प्यार का इजहार करने के लिए बेस्ट रहेंगी ये Smart Ring, पार्टनर की सेहत का भी रखेंगी खास ख्याल
टिप्सटर Ice Universe ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए जानकारी दी है कि Samsung Galaxy Ring को कंपनी अगले साल जनवरी महीने में Galaxy S24 सीरीज के साथ लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि यह स्मार्ट रिंग इस इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट होगी। बता दें, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि यह रिंग इसी साल लॉन्च कर दी जाएगी, लेकिन अब नई लीक ने इस रिंग के लिए लॉन्च टाइमलाइन रिवील कर दी है। और पढें: Samsung Galaxy Unpacked 2025: बड़ा इवेंट आज, गैलेक्सी एस 25 सीरीज समेत इन प्रोडक्ट से उठेगा पर्दा
जैसे कि हमने बताया इस रिंग से जुड़े कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग PPG और ECG सेंसर्स से लैस होगी। इसके अलावा, इस रिंग में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी दिया जा सकता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस रिंग में वॉच की तरह वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे या नहीं। कहा जा रहा है कि यह रिंग वॉच की तुलना में आपकी त्वचा से ज्यादा बेहतर तरीके से टच होकर आपके बेहतर रिजल्ट प्रोवाइड करेगी। और पढें: Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च, जानें स्मार्टफोन की कीमत में आई स्मार्ट रिंग की खासियत
एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी ने इस रिंग के लिए फाइड ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन में “Samsung Curio” नाम का इस्तेमाल किया है, ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी इसे Samsung Curio नाम के साथ ला सकती है। सिर्फ फीचर और लॉन्च टाइमलाइन ही नहीं इस रिंग की कीमत भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो कंपनी इस रिंग को 299 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) की कीमत में पेश कर सकती है।