comscore

Samsung Galaxy Buds Core भारत में Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Buds Core भारत में लॉन्च हो गया है। ये बड्स Galaxy AI फीचर के साथ आते हैं। यहां जानें बड्स की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2025, 08:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Buds Core भारत में लॉन्च हो गए हैं। इससे पहले इन बड्स की सेल डेट रिवील हुई थी। बड्स की सेल भारत में कल 27 जून से उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें तो इन बड्स में डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इनमें Active noise cancellation (ANC) सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इन बड्स में कंपनी ने Galaxy AI को भी फीचर किया है। आइए जानते हैं बड्स की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy Buds Core की सेल भारत में इस दिन होगी शुरू, फीचर्स हुए लीक

Samsung Galaxy Buds Core price in India, availability

कंपनी ने Samsung Galaxy Buds Core को 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम बड्स के ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन का है। इन बड्स की सेल भारत में कल 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इनमें बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Samsung Galaxy Buds Core features

फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में कंपनी ने डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि ANC सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी ने प्रत्येक बड्स में माइक सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इनमें wingtip डिजाइन दिया है, जो कि कंफर्टेबल और सिक्योर फिट प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा, इन बड्स में कंपनी Galaxy AI फीचर भी लेकर आई है, जिसके जरिए यूजर्स रियल टाइम ट्रांसलेशन प्राप्त होता है। जब भी कॉलिंग के दौरान सामने वाला ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता है, जिसे आप नहीं जानते तो यह बड्स आपके लिए उस भाषा आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेशन प्रोवाइड करते हैं।

Samsung Galaxy Buds Core में टच कंट्रोस की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए आप म्यूजिर को कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, ये Samsung Find ऐप से भी कनेक्ट हो जाते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ ANC के बिना 35 घंटे तक का प्लेबैक प्रोवाइड करते हैं।