comscore

Samsung Galaxy A54 5G गूगल प्ले-कंसोल पर हुआ लिस्ट, सामने आए अहम फीचर

Samsung Galaxy A54 5G को गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट में 6GB RAM दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 13 का सपोर्ट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 27, 2023, 09:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A54 5G गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट है।
  • अपकमिंग हैंडसेट में 6GB RAM दी जा सकती है।
  • सैमसंग के अपकमिंग फोन की कीमत 25 हजार से कम होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने हाल ही में A-सीरीज के A14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप के नए डिवाइस Samsung Galaxy A54 5G को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे अब गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर देखा गया है। यहां से अगामी हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि गैलेक्सी ए54 को इससे पहले टीना सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A54 को सस्ते में लाएं घर, फटाफट चेक करें जबर Offer

6GB RAM से होगा लैस

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट बताती है कि Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन SM-A546E मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले-कंसोल साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह मोबाइल फोन 6GB RAM से लैस होगा। इसमें Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। news और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A54 5G पर धमाल ऑफर, Flipkart दे रहा छूट

इसमें 1080 x 2340 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। अब, बॉडी की बात करें, तो हैंडसेट में Galaxy S23 वाला बैक-पैनल मिलेगा। इसके फ्रंट में पंच-होल कटआउट होगा और बेजल मोटे होंगे। वहीं, गैलेक्सी ए54 को ग्रेफाइट के अलावा तीन और कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

मिलेगा Exynos 1380 प्रोसेसर

Samsung Galaxy A54 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz होगी।

Samsung Galaxy A54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy A54 5G में 6.4 इंच का एसएमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

बैटरी डिटेल

गैलेक्सी ए54 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने अभी तक Galaxy A54 5G की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। मगर, हालियां लीक्स की मानें, तो फोन को मार्च में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 हजार से कम होगी।