
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 07, 2024, 06:46 PM (IST)
Portronics Power Shutter पावर बैंक भारत में लॉन्च हो गया है। यह देसी कंपनी का छोटा-पैकेज बड़ा धमाका है। इस पावर बैंक में आपको यूनिक कैमरा डिजाइन मिलता है, जो कि पुराने बोरिंग पावर बैंक डिजाइन से काफी हटकर है। कंपनी ने इस पावर बैंक को काफी किफायत दाम में पेश किया है। कम बजट के अंदर यह पावर बैंक आपको कई शानदार फीचर्स प्रोवाइड करेगा। यह पावर बैंक 10,000mAh क्षमता के साथ आता है। इस पावर बैंक में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन 8 पिन वाली USB Type-C केबल दी गई है। आइए जानते हैं पावर बैंक की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Portronics Power Shutter पावर बैंक को महज 1,699 रुपये में लॉन्च किया है। इस पावर बैंक में ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसे आप सीधे कंपनी की साइट व Amazon के जरिए खरीद सकते हैं।
Portronics Power Shutter पावर बैंक 10,000mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है। इस पावर बैंक में यूनिक कैमरा डिजाइन दिया गया है। कंपनी कै दावा है कि यह पावर बैंक एक बार में दो बार एंड्रॉइड व iPhone को चार्ज करने की क्षमता रखता है। पावर बैंक में LED इंडिकेटर दिया गया है, जो कि बची बैटरी दर्शाएगी।
चार्जिंग के लिए पावर बैंक में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो कि टू-वे टार्जिंग को सपोर्ट करता है। पावर बैंक में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पावर बैंक के टॉप पर मैग्नेटिक रिंग दी गई है, जिसपर फोन को अटैच करके आप अपने फोन को वायरलेस चार्ज कर सकते हैं।
इस पावर बैंक में 8 पिन वाली बिल्ट-इन यूएसबी टाइप-सी केबल दी गई है। इसमें 22.5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस डिवाइस के साथ 12 महीने तक की वॉरंटी मिलती है।