
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO इस वक्त X5 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक्स 5 सीरीज को भारत में टीज किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि सीरीज के तहत POCO X5 और X5 Pro को उतारा जा सकता है। दोनों डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की कीमत या इंडिया लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि सीरीज के बेस मॉडल यानी पोको एक्स 5 को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, POCO X5 स्मार्टफोन गीकबेंच डेटाबेस पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर 22111317PG है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में Adreno 619 GPU के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इसमें 8GB RAM मिलेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सिंगल कोर में 693 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 2113 प्वाइंट मिले हैं।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि POCO X5 को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि पोको ने पिछले साल POCO C50 को बजट सेगमेंट में पेश किया था। इस स्मार्टफोन को 7,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर पर नजर डालें, तो 6.52 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 3GB RAM के साथ Mediatek Helio A22 चिपसेट मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए पोको सी 50 में 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language