
Oppo Reno 12 सीरीज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप के तहत Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को बाजार में उतारा गया है। अब कंपनी इस सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसका नाम Oppo Reno 12 F है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके फीचर्स का पता चला है। हालांकि, फोन की लॉन्चिंग और प्राइसिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है।
GSMARENA की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अपकमिंग Oppo Reno 12 F को 4G और 5G वर्जन में पेश किया जाएगा। इस फोन के कैमरा सेटअप के आसपास LED लाइट लगी होगी। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 680 या Dimensity 6300 चिपसेट दी जा सकती है।
फोटो क्लिक करने के लिए ओप्पो रेनो 12 एफ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP सेकेंडरी और तीसरा 2MP का सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। इसमें NFC का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अभी तक Oppo Reno 12 F की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट को रेनो 12 सीरीज के साथ ग्लोबली पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि ओप्पो इस समय रेनो 12 एफ के अलावा Oppo F27+ Pro को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारने वाला है। इस फोन को Cosmos रिंग डिजाइन दिया जाएगा। फोन को IP69 की रेटिंग मिलेगी। यानी कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा। इसे पिंक और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। फिलहाल, इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स का पता नहीं चला है और न ही फोन प्राइसिंग डिटेल सामने आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language