
OPPO F25 Pro 29 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को Oppo F23 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। इसकी सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) शॉपिंग वेबसाइट से की जाएगी। हालांकि, अब लॉन्चिंग से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इसकी कुछ लाइव इमेज भी सामने आई हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं…
91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्स्टर सुधांशू अंभोर ने ओप्पो एफ25 प्रो की फोटो साझा की है, जिसको देखने से पता चला है कि डिवाइस सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके ऐज फ्लैट और बेजल पतले हैं। इसके राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है।
इसके रियर में एक सीध में दो कैमरा रिंग हैं, जिनमें पहले में एक सेंसर और दूसरे दो सेंसर मौजूद है। साथ ही, बैक पैनल पर ओप्पो लिखा है। इसका कलर भी टीजर इमेज जैसा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीजर में स्मार्टफोन Maroon कलर में उपलब्ध है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फोटो से ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है। स्मार्टफोन के ‘About Section’ के अनुसार, इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का लेंस मिलेगा, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा।
रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि ओप्पो एफ 25 प्रो Android 14 पर काम करेगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ-साथ वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
टिप्सटर का दावा है कि ओप्पो एफ25 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी। इस पर शानदार ऑफर भी मिलेंगे। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language