Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2024, 01:54 PM (IST)
OnePlus Nord CE 4 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus इस डिवाइस के लाइट वर्जन यानी OnePlus Nord CE 4 Lite को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब स्मार्टफोन को BIS यानी Bureau of Indian Standards पर देखा गया है। इससे फोन के भारत में लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus Nord CE 4 बीआईएस पर लिस्ट है। लिस्टिंग से फोन के फीचर्स या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, यह साफ हो गया है कि फोन जल्द भारतीय बाजार में आने वाला है।
लीक्स के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी के साथ आएगा। इसमें AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसका साइज 6.67 इंच होगा। शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए 50MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करेगा।
अपकमिंग स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
हालियां लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 की कीमत 20 से 25 हजार के बीच रखी जा सकती है। इसे ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि OnePlus Nord CE4 को कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में Snapdragon™ 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है।
स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।