
April Fools Day: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल डे विश करते हैं। ऐसे में इस खास दिन को टेक कंपनियों ने अपनी कुछ मजेदार अनाउंसमेंट्स के साथ और भी खास बना दिया है। जी हां, कुछ टेक कंपनियों ने आज अपने कुछ फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स की अनाउंसमेट्स की है। इन प्रोडक्ट को देखकर इन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में माना जा सकता है कि इन प्रोडक्ट अनाउंसमेट्स के साथ टेक कंपनियों अपने कंज्यूमर्स को अप्रैल फूल बना रही हैं।
Oppo कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए आज एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कि परफ्यूम पॉप-अप डिस्पेंसर के तौर पर काम करेगा। अब-तक हमने पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन तो देखें हैं, लेकिन यह पॉप-अप परफ्यूम वाला फोन कुछ ज्यादा ही फ्यूचरिस्टिक है।
Get that fresh unboxing smell every time — at the touch of a button — with #EaudeInnovation, the world’s first-ever smartphone with a pop-up perfume dispenser. Coming soon.
Learn more – https://t.co/i61o6G7bkk pic.twitter.com/GodcsPs57v
— OPPO (@oppo) April 1, 2024
Nothing ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) पोस्ट के जरिए नए फोन का ऐलान किया है। पोस्ट की मानें, तो कंपनी के नए फोन का नाम Nothing Phone (2a) Micro होगा। फोन के नाम की तरह इस फोन का साइज भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी कम होने वाला है।
Phone (2a) Micro.
Size doesn’t matter. pic.twitter.com/6O5byNduXb
— Nothing (@nothing) April 1, 2024
ixigo कंपनी ने यूजर्स की सेल्फी स्टिक इस्तेमाल करने वाली झंझट को दूर करते हुए ixigo Flyfie पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह एक आपके फोन के लिए एक ड्रोन का काम करेगा।
Throw away your selfie sticks. Presenting ixigo Flyfie – A drone for your phone … pre orders from tomorrow ! pic.twitter.com/KE1B97hlRQ
— Aloke Bajpai (@alokebajpai) March 31, 2024
X (Twitter) के मालिक Elon Musk ने आज अपने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने Disney कंपनी जॉइन कर ली है। Disney में बतौर Cheif DEI ऑफिसर काम करेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Excited to join @Disney as their Chief DEI Officer.
Can’t wait to work with Bob Iger & Kathleen Kennedy to make their content MORE woke!
Even the linguini.
— Elon Musk (@elonmusk) April 1, 2024
TRENDING NOW
Author Name | Manisha
Select Language