comscore

April Fools Day 2024: Nothing से लेकर OPPO तक, टेक कंपनियों ने ऐसे बनाया मूर्ख

April Fools Day 2024: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाकर प्रैंक करते हैं। इसी तरह टेक कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों के साथ प्रैंक करते हुए कुछ फेक अनाउंसमेंट्स की हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 01, 2024, 04:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है
  • इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करके प्रैंक करते हैं
  • इस दिन कुछ टेक कंपनियों ने भी किए फेक टेक अनाउंसमेंट्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

April Fools Day: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल डे विश करते हैं। ऐसे में इस खास दिन को टेक कंपनियों ने अपनी कुछ मजेदार अनाउंसमेंट्स के साथ और भी खास बना दिया है। जी हां, कुछ टेक कंपनियों ने आज अपने कुछ फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स की अनाउंसमेट्स की है। इन प्रोडक्ट को देखकर इन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में माना जा सकता है कि इन प्रोडक्ट अनाउंसमेट्स के साथ टेक कंपनियों अपने कंज्यूमर्स को अप्रैल फूल बना रही हैं। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत

Oppo का पॉप-अप परफ्यूम वाला स्मार्टफोन

Oppo कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए आज एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कि परफ्यूम पॉप-अप डिस्पेंसर के तौर पर काम करेगा। अब-तक हमने पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन तो देखें हैं, लेकिन यह पॉप-अप परफ्यूम वाला फोन कुछ ज्यादा ही फ्यूचरिस्टिक है। news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

Nothing का नया फोन

Nothing ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) पोस्ट के जरिए नए फोन का ऐलान किया है। पोस्ट की मानें, तो कंपनी के नए फोन का नाम Nothing Phone (2a) Micro होगा। फोन के नाम की तरह इस फोन का साइज भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी कम होने वाला है।

ixigo Flyfie

ixigo कंपनी ने यूजर्स की सेल्फी स्टिक इस्तेमाल करने वाली झंझट को दूर करते हुए ixigo Flyfie पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह एक आपके फोन के लिए एक ड्रोन का काम करेगा।

Elon Musk ने थामा नई कंपनी का हाथ

X (Twitter) के मालिक Elon Musk ने आज अपने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने Disney कंपनी जॉइन कर ली है। Disney में बतौर Cheif DEI ऑफिसर काम करेंगे।