05 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Noise Luna Ring: देसी कंपनी ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट रिंग, मिलते हैं कई हेल्थ फीचर्स

Noise ने पहला स्मार्ट रिंग लॉन्च किया है। यह स्मार्ट अंगूठी यूजर्स के कई हेल्थ एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है। इस स्मार्ट रिंग की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जल्द ही इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 25, 2023, 03:46 PM IST | Updated: Jul 25, 2023, 05:14 PM IST

Luna Ring is Noise's latest wearable.

Story Highlights

  • Noise ने भारत में लॉन्च किया पहला स्मार्ट रिंग।
  • Luna Ring में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं।
  • यह स्मार्ट रिंग यूजर के डेली एक्टिविटी को ट्रैक करेगा।

Noise ने अपना पहला स्मार्ट रिंग लॉन्च किया है। यह समार्ट रिंग कंपनी के प्रीमियम वियरेबल सेगमेंट में आया है। नॉइज के इस स्मार्ट रिंग की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। जल्द ही, कंपनी इसे सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। Noise Luna Ring में कई सेंसर दिए गए हैं, जो आपकी एक्टिविटी को लगातार ट्रैक करते रहते हैं। स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड के बाद यह वियरेबल डिवाइसेज का नया सेगमेंट बनेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung भी स्मार्ट रिंग लॉन्च कर सकता है। कंपनी का दावा है कि Luna Ring डेली एक्टिविटी के साथ 70 से ज्यादा मैट्रिक्स को ट्रैक कर सकता है।

प्रीमियम डिजाइन

Noise Luna Ring के डिजाइन की बात करें तो यह 3mm पतली है और इसका वजन भी बेहद कम है। नॉइज का कहना है कि इसमें फाइटर जेन ग्रेड वाला टाइनटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्ट रिंग में डायमंड कोटिंग दी गई है, जो स्क्रैच और जंग लगने से इसे बचाता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम ग्रेड की है और यह हर स्किन के लिए सूटेबल है। लूना रिंग में हाइपोलर्जेनिक स्मूद इनर शेल दिया गया है, जिसके बाहरी भाग पर एज दिया गया है।

इस स्मार्ट रिंग में कई एडवांस सेंसर दिए गए हैं, जिनमें फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG) सेंसर, स्किन टेम्परेचर सेंसर, 3- एक्सिस एक्सीलकोमीटर सेंसर आदि शामिल हैं। ये सेंसर यूजर के साइकोलॉजीकल सिग्नल को ट्रैक करता है। इस स्मार्ट रिंग में वायरलेस चार्जिंग दिया गया है, जिसके साथ रिम बैटरी डिजाइन मिलता है।

हेल्थ फीचर्स

नॉइज का यह स्मार्ट रिंग डेली स्लीप, रीडिनेस और एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है। इसमें स्लीप स्कोर, रीडिनेस स्कोर और एक्टिविटी स्कोर नोटिफाई होगा, जो यूजर की एक्टिवटी लेवल के बारे में बताएगा। इसके अलावा यह बॉडी मूवमेंट और टेम्परेचर के जरिए यूजर का हेल्थ ट्रैक कर सकेगा। इसमें बॉडी टेम्परेचर के जरिए डायट, एक्सरसाइज, साइकोलॉजिकल स्टेट और हार्मोन के बारे में पता चलेगा। हर 5 मिनट में यह शरीर के हार्मोन, हार्ट रेट, SpO2 (बल्ड ऑक्सीजन सेंसर) आदि को ट्रैक करता रहता है।

TRENDING NOW

प्री-बुकिंग ऑफर

Noise Luna Ring की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। कंपनी प्री-बुक कराने वाले यूजर्स को कई तरह के ऑफर्स दे रही है। इस स्मार्ट रिंग को प्री-बुक करने के लिए 2,000 रुपयेका भुगतान करना होगा। रिंग की सेल शुरू होने पर पास वाले यूजर्स को 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से वो कुल 3,000 रुपये का कैश बेनिफिट ले सकेंगे। इसके अलावा पास वाले यूजर्स को एक Noise i1 स्मार्ट आईवियर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,499 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा प्री-बुकिंग पास वाले यूजर्स को 2,000 रुपये का लिक्विड, थेफ्ट और डैमेज इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language