
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2025, 04:22 PM (IST)
MWC 2025: Qualcomm Technologies ने बार्सिलोना में आयोजित MWC 2025 के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें से एक Dragonwing FWA Gen 4 Elite की अनाउंसमेंट है। Dragonwing FWA Gen 4 Elite की बात करें, तो यह दुनिया का पहला 5G एडवांस-कैपेबल Fixed Wireless Access (FWA) प्लेटफॉर्म है, जो कि Qualcomm X85 5G से लैस है। यह प्लेटफॉर्म शानदार वायरलेस ब्रॉडबैंड, अल्ट्रा-फास्ट स्पीड इंटरनेट डिलीवरी, एडवांस AI क्षमताओं और एन्हैंस्ड नेटवर्क सपोर्ट देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 launched: आ गया सबसे एडवांस प्रोसेसर, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, सबसे पहले इस फोन में मिलेगा सपोर्ट
Qualcomm ने MWC 2025 के दौरान Dragonwing FWA Gen 4 Elite से पर्दा उठाया है, जो कि Qualcomm X85 5G Modem-RF से लैस है। यह प्लेटफॉर्म 11Gbps से ज्यादा डाउनलोड स्पीड प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इसकी नेटवर्क कनेक्टिविटी रेंज 14 km तक मिलती है। इसमें ग्लोबल कनेक्टिविटी के लिए Non-Terrestrial Network (NTN) सैटेलाइट कम्युनिकेशन को भी शामिल किया गया है। वहीं, बेहतर नेटवर्क के लिए इसमें Dual SIM Dual Active (DSDA) सपोर्ट मिलता है। और पढें: Android PC जल्द आने वाला है, Google ने खुद किया खुलासा
Experience the next level of 5G connectivity with the Qualcomm X85 5G Modem-RF. Unrivaled connectivity and flexibility, even when your RF signal isn’t the strongest. pic.twitter.com/Ke6c3u62Yu
और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ये Qualcomm का सबसे पावरफुल चिपसेट होगा
— Qualcomm (@Qualcomm) March 3, 2025
यह प्लेटफॉर्म में Hexagon NPU को-प्रोसेसर के साथ कई AI टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है, जो कि 40 TOPS तक का एआई प्रोसेसिंग पावर प्रोवाइड करेगा। ये सभी एआई क्षमताएं नेटवर्क परफॉर्मेंस को इम्प्रूव करेंगी व 5G, वाई-फाई और Ethernet connections को ऑप्टिमाइज करेंगी। इसमें Wi-Fi 7 के साथ नेक्स्ट जनरेशन वायरलेस नेटवर्क प्राप्त होगा।
यह प्लेटफॉर्म पिछले जनरेशन के मुकाबले 30 प्रतिशत तेज AI एक्सेस प्रोवाइड करेगा। इसके अलावा, इनमें एआई से लैस ऑन-डिवाइस स्मार्ट नेटवर्क सिलेक्शन का सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिए आपको बिना किसी रूकावट के कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। कंपनी ने Dragonwing FWA Gen 4 Elite को MWC (Mobile world Congress 2025) के दौरान पेश किया है। यह इवेंट बार्सिलोना में आयोजित किया गया है।