
Moto Book 60 India launch: Motorola कंपनी ने फाइनली भारत में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 को लॉन्च कर दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के लैपटॉप में यूजर्स को 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core 7 240H प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32GB RAM व 1TB की स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं यह लैपटॉप Military-grade (MIL-STD-810H) ड्यूरिबिल्टी के साथ आता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 1080p webcam दिया गया है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Moto Book 60 की कीमत की बात करें, तो Intel Core 5 सीरीज प्रोसेसर मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। स्पेशल लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इस लैपटॉप को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Intel Core 7 सीरीज के 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 74,990 रुपये है। वहीं, 16GB + 1TB को 78,990 रुपये में आया है। इन्हें लॉन्च ऑफर के तहत क्रमश: 73,999 रुपये व 73,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसकी सेल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होने जा रही है।
फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 14 इंच का 2.8K (1,800×2,880 pixels) OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 500 Nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, ये लैपटॉप Intel Core 7 240H और Intel Core 5 210H प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 1080p वेबकैम दिया गया है, जिसके साथ privacy shutter सपोर्ट मौजूद है।
ऑडियो के लिए लैपटॉप में 2W डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपक दो USB Type-A 3.2 Gen 1 ports, दो USB Type-C 3.2 Gen 1 ports, DisplayPort 1.4, HDMI port, microSD card आदि शामिल है। इस लैपटॉप की बैटरी 60Wh की है, जिसके साथ 65W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। लैपटॉप का डायमेंशन 313.4 x 221 x 16.9mm और भार 1.39 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language