comscore

Microsoft के Bing और Edge ब्राउजर को मिला ChatGPT जैसा एडवांस फीचर, चंद मिनट में होगा कई घंटे का काम

Microsoft ने अपने वेब ब्राउजर Edge और वेबपेज Bing के लिए AI पावर वाले फीचर्स को पेश किया है। यह फीचर ChatGPT की तरह काम करेंगे। आइए जानते हैं लेटेस्ट फीचर के बारे में।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 08, 2023, 11:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने Edge और Bing में शामिल किया एडवांस AI फीचर।
  • माइक्रोसॉफ्ट का यह लेटेस्ट फीचर ChatGPT की तरह काम करेगा।
  • ChatGPT जैसा यह फीचर यूजर्स के समय को बचाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने अपने ब्राउजर Edge और वेबसाइट Bing में एडवांस सर्च फीचर को शामिल किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ काम करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ChatGPT जैसा फीचर बताया गया है। कंपनी ने इस फीचर की जानकारी एक प्रेस इवेंट के दौरान दी, जिसमें Bing के अंदर AI बेस्ड सर्च खूबियों को शोकेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने Edge web browser के नए वर्जन से भी पर्दा उठाया, जिसमें AI टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। AI से यूजर्स सर्च रिजल्ट को समराइज कर सकते हैं। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेट वीपी यूसुफर मेहदी के मुताबिक, ये ब्राउजर अब ज्यादा लाइट और आकर्षक बनाए गए हैं। इसके बाद Edge ब्राउजर के यूजरबेस में इजाफा होगा। इसी तरह से Bing में भी AI Chatbot को दिया है और उसमें एज ब्राउजर की तरह साइड बार AI Chatbot को शामिल किया है। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

लंबे और बोझिल कंटेंट को संक्षिप्त करने में मदद करेगा

माइक्रोसॉफ्ट के Bing और Edge ब्राउजर में नया अपडेट आने के बाद यूजर्स वेब पेज पर मौजूद बोझिल और लंबे कंटेंट को आसानी से संक्षिप्त (समराइज) कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स Run Comparisons और Create Content जैसे ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

Bing का ट्वीट आया सामने

 

कैसे काम करेगा ये फीचर

ब्राउजर में किसी भी रिपोर्ट या फिर किसी PDF File को ओपेन करें, जिसमें ढेरों पेज मौजूद हों। यह किसी कंपनी की या फिर सरकार की रिपोर्ट भी हो सकती है। 15-25 पन्नो की रिपोर्ट पढ़ने में काफी समय लगेगा। ऐसे में ब्राउजर के टॉप में मौजूद चैटबॉट को ओपेन कर उस रिपोर्ट की जरूरी बातों को बताने को कहा। इसके बाद वह लंबी चौड़ी रिपोर्ट चंद पैराग्राम में बदल गई, जिसे यूजर्स आसानी से पढ़ सकते हैं। इवेंट के दौरान इसका उदाहरण भी पेश किया गया।

नए Bing को कैसे करें इस्तेमाल

नए Bing को सीमित संख्या में रिलीज किया गया है और अभी चुनिंदा लोग ही इस लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Sing UP करना होगा। जैसे ही बिंज वेबसाइट पर जाएंगे तो यूजर को नया बैनर मिलेगा। बताते चलें कि बिंज माइक्रोसाइट का ब्राउजर है।