Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 08, 2023, 11:30 AM (IST)
Microsoft ने अपने ब्राउजर Edge और वेबसाइट Bing में एडवांस सर्च फीचर को शामिल किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ काम करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ChatGPT जैसा फीचर बताया गया है। कंपनी ने इस फीचर की जानकारी एक प्रेस इवेंट के दौरान दी, जिसमें Bing के अंदर AI बेस्ड सर्च खूबियों को शोकेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने Edge web browser के नए वर्जन से भी पर्दा उठाया, जिसमें AI टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। AI से यूजर्स सर्च रिजल्ट को समराइज कर सकते हैं। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेट वीपी यूसुफर मेहदी के मुताबिक, ये ब्राउजर अब ज्यादा लाइट और आकर्षक बनाए गए हैं। इसके बाद Edge ब्राउजर के यूजरबेस में इजाफा होगा। इसी तरह से Bing में भी AI Chatbot को दिया है और उसमें एज ब्राउजर की तरह साइड बार AI Chatbot को शामिल किया है। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, हेल्थकेयर में AI की बड़ी एंट्री
माइक्रोसॉफ्ट के Bing और Edge ब्राउजर में नया अपडेट आने के बाद यूजर्स वेब पेज पर मौजूद बोझिल और लंबे कंटेंट को आसानी से संक्षिप्त (समराइज) कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स Run Comparisons और Create Content जैसे ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। और पढें: OpenAI बढ़ा रहा है Audio AI पर फोकस, 2026 में लॉन्च कर सकता है नया ऑडियो डिवाइस
Today we’re reinventing how the world interacts with the web, starting with the tools billions of people use every day — the search engine and the browser. Introducing the new Bing: https://t.co/zkDrBOpi3Y
— Bing (@bing) February 7, 2023
ब्राउजर में किसी भी रिपोर्ट या फिर किसी PDF File को ओपेन करें, जिसमें ढेरों पेज मौजूद हों। यह किसी कंपनी की या फिर सरकार की रिपोर्ट भी हो सकती है। 15-25 पन्नो की रिपोर्ट पढ़ने में काफी समय लगेगा। ऐसे में ब्राउजर के टॉप में मौजूद चैटबॉट को ओपेन कर उस रिपोर्ट की जरूरी बातों को बताने को कहा। इसके बाद वह लंबी चौड़ी रिपोर्ट चंद पैराग्राम में बदल गई, जिसे यूजर्स आसानी से पढ़ सकते हैं। इवेंट के दौरान इसका उदाहरण भी पेश किया गया।
नए Bing को सीमित संख्या में रिलीज किया गया है और अभी चुनिंदा लोग ही इस लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Sing UP करना होगा। जैसे ही बिंज वेबसाइट पर जाएंगे तो यूजर को नया बैनर मिलेगा। बताते चलें कि बिंज माइक्रोसाइट का ब्राउजर है।