comscore

Meta ला रहा अनोखा स्मार्ट ग्लास, Instagram पर कर सकेंगे लाइव स्ट्रीम

Meta और Ray-Ban ने साथ मिलकर साल 2021 में पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया था। अब दोनों कंपनियां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट ग्लास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 25, 2023, 09:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta सेकेंड जनरेशन के स्मार्ट ग्लास को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
  • कंपनी इस स्मार्ट ग्लास को Ray-Ban के साथ मिलकर बनाएगी।
  • इस स्मार्ट ग्लास में यूजर्स को लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta दिग्गज सनग्लास मेकर Ray-Ban के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से अपने सेकेंड-जनरेशन स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग स्मार्ट ग्लास से जुड़ी अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे चश्मे के स्पेसिफिकेशन पता चले हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे मेटा के स्मार्ट ग्लास के स्पेशल फीचर का पता चला है, लेकिन इससे कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने साल 2021 में पहली जनरेशन वाले Meta Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लास को पेश किया था। news और पढें: पुराने Instagram लोगो से हो गए हैं बोर? आ गए 6 नए यूनिक डिजाइन वाले आइकन, ऐसे करें चेंज

यूजर्स कर पाएंगे लाइव स्ट्रीम

Lowpass की एक रिपोर्ट के अनुसार, Meta और Ray-Ban द्वारा बनाए गए स्मार्ट ग्लास में लाइव वीडियो फंक्शन मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स चलते-फिरते Instagram पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। इससे व्यूअर्स को बेहतर व्यू मिलेगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्मार्ट ग्लास में माइक और स्पीकर भी लगे होंगे, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स के साथ आसानी से बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा, स्मार्ट ग्लास में AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

पिछली लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्ट ग्लास में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेंसर से लेकर दमदार बैटरी तक दी जा सकती है। साथ ही, चश्मे में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

पुराने स्मार्ट ग्लास की बात करें, तो इसका वजन हैवी है। इसमें LED इंडिकेटर से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है। इसमें फोन कॉल के जरिए कम्युनिकेट किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

इस साल हो सकता है लॉन्च

मेटा ने अभी तक सेकेंड जनरेशन के स्मार्ट ग्लास की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है इस स्मार्ट ग्लास को इस साल अक्टूबर में Quest 3 मिक्स्ड-रियलीटी हैडसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम सेगमेंट में रखी जाने की संभावना है।

Meta Quest Pro की डिटेल

मेटा ने पिछले साल 2022 में Quest Pro हैडसेट को लॉन्च किया था। यह हैडसेट स्नैपड्रैगन XR2+ के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। बेहतर व्यूइंग के लिए हैडसेट में दो स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा, Quest Pro में 10 हाई-रेंज सेंसर मिलते हैं।