
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2023, 12:47 PM (IST)
प्रतिकात्मक तस्वीर
Meizu चीनी टेक ब्रांड जल्द ही अपने गैजेट्स पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस शामिल करने की तैयारी कर रहा है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो Meizu जल्द ही मार्केट में एक स्पेशल स्मार्ट ग्लास लेकर आने वाला है। यह स्मार्ट ग्लास डिस्प्ले या फिर इन-बिल्ट स्पीकर के साथ नहीं बल्कि कुछ एडवांस फीचर्स से लैस होगा। रिपोर्ट की मानें, तो इस स्मार्ट ग्लास में कंपनी कुछ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देने जा रही है, जिसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर शामिल होंगे। अब-तक आपको यह हेल्थ फीचर्स स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड या फिर स्मार्ट रिंग में मिलते थे, लेकिन आने वाले समय में यह तकनीक चश्मों में भी मिलने वाली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में CNMO पब्लिकेशन के हवाले से जानकारी दी गई है कि चीनी कंपनी Meizu ने Smart Glass के लिए पेटेंट अप्लाई किया है। यह स्मार्ट ग्लास स्मार्ट वॉच या फिर बैंड की तरह हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सिजन लेवल (SpO2) मापने में यूजर्स की मदद करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेटेंट डॉक्यूमेंट्स से डिवाइस के कई कॉम्पोनेंट्स की जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस वियरेबल डिवाइस में नोज पैड, हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर्स आदि शामिल होंगे। इस स्मार्ट ग्लास की सबसे बड़ी खासियत इसके हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर होंगे, जो कि आपके लिए हार्ट रेट और SpO2 को मॉनिटर करेंगे। कहा जा रहा है कि इन सेंसर्स को नॉज बड्स के पास प्लेस किए जा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, Meizu कंपनी ने इस ग्लास का पेटेंट खुद डायरेक्टली नहीं कराया है। इसके लिए एक नई कंपनी के साथ हाथ मिलाया गया है। इस कंपनी का नाम Hubei Xingji Meizu Technology Co., Ltd है, जिसे साल 2021 में शुरू किया गया था। इन दोनों ही कंपनियों के चेयरमैन एक ही हैं। Hubei Xingji Meizu Technology Co., Ltd कंपनी की बात करें, तो यह फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट व सैटेलाइट मोबाइल फोन्स बनाती है।
स्मार्ट ग्लास के अलावा, यह कंपनी फोल्डेबल फोन पर भी काम कर रही है। कुछ समय पहले इस फोल्डेबल फोन का पेटेंट भी सामने आया था। इस पेटेंट के जरिए फोल्डेबल फोन का डिजाइन देखा गया था।