
Made By Google 2024 Highlights: गूगल का मेड बाय गूगल 2024 इवेंट बेहद खास रहा। इस दौरान कंपनी ने अपनी बहुचर्चित Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया, जिसमें Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL शामिल हैं। साथ ही, अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस Google Pixel 9 Pro Fold को भी पेश किया। यही नहीं Google Gemini Live से भी पर्दा उठाया।
सबसे पहले गूगल पिक्सल 9 सीरीज की बात करें, तो इस लाइनअप में तीन डिवाइस आते हैं। ये गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल है। इनमें Google Tensor G4 चिपसेट दी गई है। पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो में 256GB स्टोरेज दी गई है, जबकि 9 प्रो एक्सएल में 512GB स्टोरेज मिलती है। तीनों डिवाइस की स्क्रीन का साइज 6.3 इंच है। इस सीरीज की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।
Remember when all phones pretty much did the same stuff? Until they didn’t.
Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दायहां भी पढ़ेंIntroducing Google #Pixel9 with Gemini. Welcome to the era where new phones actually do new things.#MadeByGoogle pic.twitter.com/M2mAVRHLcK
— Made by Google (@madebygoogle) August 13, 2024
यह कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है। इसे खासतौर पर Samsung और Oppo जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। इसमें 8 इंच के डिस्प्ले से लेकर 4,650mAh तक की बैटरी दी गई है। इसको फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये तय की गई है।
गूगल पिक्सल वॉच 3 ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज में अवेलेबल है। इसकी स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा है। इसमें जीपीएस भी मिलता है। वहीं, बड्स पर आएं, तो यह ईयरबड्स 11mm के डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
We’re introducing Gemini Live, a more natural way to interact with Gemini. You can now have a free-flowing conversation, and even interrupt or change topics just like you might on a regular phone call. Available to Gemini Advanced subscribers. #MadeByGoogle pic.twitter.com/eNjlNKubsv
— Google (@Google) August 13, 2024
गूगल जेमिनी लाइव बेहद एडवांस है। यह अंग्रेजी भाषा सपोर्ट करती है। इसमें 10 अलग-अलग प्रकार की वॉइस मिलती हैं, जिसके जरिए यूजर्स बोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, चैटबॉट में डिस्कशन करने की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language