06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Made By Google 2024 Highlights: Google Pixel 9 सीरीज हुई लॉन्च, Gemini Live से भी उठा पर्दा

Made By Google 2024 Highlights: गूगल के मेगा इवेंट अहम घोषणाएं हुई हैं। इनमें Google Pixel 9 सीरीज से लेकर Gemini Live तक शामिल है, जिनके बारे में यहां विस्तार से बताया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 14, 2024, 01:21 AM IST

Google Pixel 9
Google Pixel 9

Made By Google 2024 Highlights: गूगल का मेड बाय गूगल 2024 इवेंट बेहद खास रहा। इस दौरान कंपनी ने अपनी बहुचर्चित Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया, जिसमें Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL शामिल हैं। साथ ही, अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस Google Pixel 9 Pro Fold को भी पेश किया। यही नहीं Google Gemini Live से भी पर्दा उठाया।

Google Pixel 9 Series

सबसे पहले गूगल पिक्सल 9 सीरीज की बात करें, तो इस लाइनअप में तीन डिवाइस आते हैं। ये गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल है। इनमें Google Tensor G4 चिपसेट दी गई है। पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो में 256GB स्टोरेज दी गई है, जबकि 9 प्रो एक्सएल में 512GB स्टोरेज मिलती है। तीनों डिवाइस की स्क्रीन का साइज 6.3 इंच है। इस सीरीज की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।

Google Pixel 9 Pro Fold

यह कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है। इसे खासतौर पर Samsung और Oppo जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। इसमें 8 इंच के डिस्प्ले से लेकर 4,650mAh तक की बैटरी दी गई है। इसको फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये तय की गई है।

Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2

गूगल पिक्सल वॉच 3 ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज में अवेलेबल है। इसकी स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा है। इसमें जीपीएस भी मिलता है। वहीं, बड्स पर आएं, तो यह ईयरबड्स 11mm के डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

Google Gemini Live

गूगल जेमिनी लाइव बेहद एडवांस है। यह अंग्रेजी भाषा सपोर्ट करती है। इसमें 10 अलग-अलग प्रकार की वॉइस मिलती हैं, जिसके जरिए यूजर्स बोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, चैटबॉट में डिस्कशन करने की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language