Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 17, 2025, 11:54 AM (IST)
LG Micro RGB evo TV
LG Electronics ने घोषणा की है कि वह CES 2026 में अपना नया और सबसे खास TV LG Micro RGB evo (Model MRGB95) लॉन्च करेगी। यह टीवी आज के MiniLED TV से भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी पर बना है, इस खास टेक्नोलॉजी के लिए इसे CES 2026 Innovation Award भी मिला है। LG के अनुसार, इस TV में Micro RGB टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बहुत छोटे-छोटे RGB LED लाइट्स लगी होती हैं, जिन्हें अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है, यह काम बिल्कुल OLED TV जैसी एक्यूरेसी से करता है। इसका फायदा यह है कि TV में कलर ज्यादा चमकदार, काले कलर ज्यादा गहरे और कंट्रास्ट ज्यादा बेहतर दिखाई देता है। कुल मिलाकर यह TV देखने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा शानदार बनाता है।
इस TV में LG का नया α (Alpha) 11 AI Processor Gen 3 लगा है, जो Dual AI Engine पर आधारित है। इस प्रोसेसर में Dual Super Upscaling फीचर है, जो दो तरह के AI अपस्केलिंग को एक साथ प्रोसेस करता है। इसका फायदा यह है कि TV की तस्वीरें और वीडियो और ज्यादा क्लियर और नेचुरल दिखेंगी। इसके अलावा यह प्रोसेसर कलर्स की एक्यूरेसी और कंट्रास्ट को भी बेहतर बनाता है, जिसका मतलब यह है कि चाहे सीन बहुत उजला हो या बहुत अंधेरा, दोनों में ही तस्वीर साफ, शार्प और आसानी से दिखाई देने वाली रहती है।
कलर्स और कंट्रास्ट के मामले में LG Micro RGB evo में RGB Primary Color Ultra टेक्नोलॉजी है, जो कलर्स की पूरी रेंज को दिखाने में मदद करती है। इस TV को Intertek द्वारा BT.2020, DCI-P3 और Adobe RGB मानकों के अनुसार 100 प्रतिशत कलर कवरेज सर्टिफिकेट भी मिला है। इसके अलावा इसमें Micro Dimming Ultra टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 1000 से ज्यादा छोटे-छोटे डिमिंग जोन को अलग-अलग कंट्रोल करती है। इससे अंधेरे और चमकदार दोनों तरह के सीन में छोटी से छोटी डिटेल भी साफ दिखती है।
सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस के मामले में, MRGB95 TV LG के webOS प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें कई AI आधारित फीचर्स शामिल हैं जैसे Voice ID, जो अलग-अलग यूजर्स की आवाज पहचानता है, AI Picture/Sound Wizard, जो कंटेंट और पसंद के अनुसार सेटिंग्स बदलता है और My Page, जो हर यूजर के लिए व्यक्तिगत होम स्क्रीन तैयार करता है। इसके अलावा TV में AI Concierge, AI Chatbot और AI Search जैसे टूल्स भी हैं, जो नेविगेशन और कंटेंट सर्च को आसान बनाते हैं। LG Micro RGB evo TV तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा, 100 inch, 86 inch और 75 inch। कंपनी CES 2026 में Las Vegas Convention Center के Booth #15004 पर इस TV और बाकी होम एंटरटेनमेंट इनोवेशन को प्रदर्शित करेगी, CES 2026 6 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।