
अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं और एक ऐसा लैपटॉप चाहते हैं जो हर लेवल पर दमदार परफॉर्मेंस दे, तो Lenovo का नया Legion Pro 7i 2025 आपके लिए बना है। यह लैपटॉप न सिर्फ दिखने में प्रीमियम है बल्कि इसके अंदर की पावर भी जबरदस्त है। इसमें आपको मिलेगा Intel का नया Ultra 9 प्रोसेसर, Nvidia का लेटेस्ट RTX 5090 ग्राफिक्स कार्ड और AI चिप्स जो गेमिंग को और भी स्मूद बना देते हैं। इसके अलावा OLED डिस्प्ले, RGB कीबोर्ड और पावरफुल स्पीकर्स इसे परफेक्ट गेमिंग मशीन बनाते हैं। आइए जानते हैं इसकी खास बातें।
Lenovo ने अपना नया प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप Legion Pro 7i 2025 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप Intel के लेटेस्ट Core Ultra 9 HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 50 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। गेमिंग के लिए इसमें दो AI चिप्स (LA 3 और LA1) दिए गए हैं, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। इस लैपटॉप में 16-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 500nits तक है और रिफ्रेश रेट 240Hz है। इसके कीबोर्ड को भी नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें स्वैपेबल कीकैप्स और RGB लाइटिंग दी गई है।
कीमत और अवेलेबिलिटी की बात करें, तो Lenovo Legion Pro 7i की शुरुआती कीमत ₹2,39,990 रखी गई है। इस प्राइस में आपको Intel Core Ultra 9 275HX CPU, 32GB RAM और RTX 5070 GPU वाला वेरिएंट मिलेगा। यह लैपटॉप Eclipse Black कलर ऑप्शन में आता है और इसे Lenovo की वेबसाइट या स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। अगर आप कस्टम कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसकी डिलीवरी में 25 दिन तक का समय लग सकता है। Lenovo इस लैपटॉप के साथ कुछ एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दे रहा है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Lenovo Legion Pro 7i में Core Ultra 7 255HX और Core Ultra 9 275HX तक के प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Windows 11 पहले से इंस्टॉल आता है। RAM के तौर पर 32GB या 64GB DDR5 ऑप्शन और स्टोरेज के लिए 2TB तक का SSD दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह लैपटॉप RTX 5070, RTX 5080 और RTX 5090 तक के GPU सपोर्ट करता है। OLED डिस्प्ले के साथ यह लैपटॉप 100% DCI-P3 कलर कवरेज भी देता है, जिससे गेमिंग और कंटेंट देखने का एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है।
बाकी फीचर्स में 5 मेगापिक्सल का वेबकैम, ई-शटर के साथ और Nahimic ऑडियो वाला क्वाड स्पीकर सेटअप शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट है। पोर्ट्स की बात करें तो इसमें Thunderbolt 4, USB 3.2 Gen 2 Type-A और USB PD 140W वाला टाइप-C पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 99Wh की है और यह एलुमिनियम बॉडी में आता है। इसका वजन लगभग 2.72 किलोग्राम है और कीबोर्ड की की-ट्रैवल 1.6mm की है, जो गेमिंग के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। कुल मिलाकर यह लैपटॉप प्रो लेवल गेमिंग के लिए एक पावरफुल ऑप्शन बनकर आया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language