Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2023, 01:38 PM (IST)
भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा इस वक्त अपने नए 5G फोन Lava Agni 2 पर काम कर रही है। इस अगामी हैंडसेट को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जा सकता है, जहां इसका मुकाबला Xiaomi और OPPO जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा। अब लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। यहां से इसके प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: 50MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले Lava Agni 2 5G पर धांसू ऑफर, केवल 970 रुपये में लाएं घर
पॉपुलर टिप्सटर पारस गुगलानी ने ट्वीट कर बताया है कि LAVA Agni 2 गीकबेंच सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर LAVA LXX504 है। इस अपकमिंग फोन को सिंगल कोर में 819 और मल्टी-कोर में 2267 प्वाइंट मिले हैं। और पढें: Lava Agni 2S भारत में इस महीने होगा लॉन्च! मिलेंगे ये फीचर्स
LAVA AGNI 2 or AGNI 2 Pro 5G Listed on Geekbench / LAVA LXX504
– DM 1080 ✅✅
– 8GB RAM ✅✅
-Android 13 ✅✅
– 22-25K Segment device ✅
– India launch soon ✅#Lava #Lavaagni2 #LavaAgni25g #LavaAgni2pro5G pic.twitter.com/c1rukVz1EM— Paras Guglani (@passionategeekz) March 1, 2023
लिस्टिंग के अनुसार, लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 8GB RAM मिल सकती है। यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
लावा ने अभी तक अग्नी 2 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट या फिर कीमत का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। लेकिन, टिप्सटर का दावा है कि अपकमिंग मोबाइल फोन की कीमत 22 से 25 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इस फोन को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस का सपोर्ट मिलेगा।
अगामी हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, इस सेटअप के अन्य कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, मोबाइल में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।