23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

43 इंच डिस्प्ले वाला नया 4K QLED TV लॉन्च, कीमत 27 हजार से भी कम

Kodak 43-inch Matrix 4K QLED TV भारत में अमेजन सेल से पहले ही लॉन्च हो गया है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 04, 2023, 11:07 AM IST

Kodak

Story Highlights

  • Kodak ने 43 इंच का नया Matrix 4K QLED TV लॉन्च किया है।
  • यह टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रहा है।
  • इस स्मार्ट टीवी की कीमत 28 हजार रुपये से कम है।

Kodak Matrix 4K QLED TV Series में एक नया मॉडल जोड़ दिया गया है। कंपनी ने 43 इंच डिस्प्ले वाला Matrix 4K QLED TV लॉन्च किया है। इस सीरीज में 50 इंच, 55 इंच, 60 इंच और 70 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट शामिल हैं। अब कंपनी एक ने 43 इंच वाला मॉडल भी पेश कर दिया है। Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Sale पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने इससे पहले ही नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इसमें Cortex A53 प्रोसेसर के साथ 40W के स्पीकर्स दिए गए हैं। आइये, स्मार्ट टीवी की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Kodak 43-inch Matrix 4K QLED TV Price in India

नया Kodak 43-inch Matrix 4K QLED TV लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे अमेजन से 26,982 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 31,999 रुपये है। इसका मतलब है कि टीवी अभी 16 प्रतिशत डिस्काउंट में मिल रहा है।

स्मार्ट टीवी के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसमें Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB RAM के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है।

नए स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन Chromecast और Airplay मिलता है। इसे वॉइस इंटिग्रेशन फीचर वाले रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। 43-inch Matrix 4K QLED TV टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI और दो USB पोर्ट्स के साथ डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth और ethernet सपोर्ट मिल रहा है। स्मार्ट टीवी Google TV पर रन करता है और इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।

TRENDING NOW

कंपनी के इस टीवी पर है बंपर ऑफर

अमेजन सेल में सीरीज के अन्य स्मार्ट टीवी को भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। CA Pro Series का 55 इंच वाला Ultra HD 4K LED Smart Google TV अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये का मिल रहा है। इसमें MediaTek प्रोसेसर के साथ Cortex A53 Quad Core GPU और Mali 450 GPU मिलता है। इस टीवी को बेजल लेस डिजाइन के साथ लाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 500nits है। इसमें 2GB RAM के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा भी कई टीवी को छूट में खरीद सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language