Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2023, 10:14 AM (IST)
Jio ने कार ऑनर्स को ध्यान में रखकर एक खास डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम ‘JioMotive’ है। यह डिवाइस नॉर्मल कार को स्मार्ट कार में तब्दील कर देता है, जिससे गाड़ी को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलती है। इसकी मदद से आप कार की हेल्थ को भी मॉनिटर कर सकते हैं। यह खास डिवाइस प्लग एंड प्ले प्रणाली पर काम करता है। कंपनी का मानना है कि यह डिवाइस यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे कार चोरी होने की टेंशन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। और पढें: 1.5GB डेली डेटा वाला मंथली प्लान, JioSavan Pro फ्री
जियोमोटिव डिवाइस में एक से बढ़कर एक फीचर मौजूद हैं। सबसे पहले रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग की बात करें, तो आप इसके जरिए अपनी कार की रियल टाइम लोकेशन को मैप पर देख सकते हैं। इसमें एंटी-थेफ्ट का भी सपोर्ट मिलता है। और पढें: Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां
नए डिवाइस में Geo-fencing का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप मैप पर वर्चुअल बाउंड्री बना सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि जब आपकी कार आपके द्वारा बनाई गई बाउंड्री को पार करेगी, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसके अलावा, आप स्पीड और अग्रेसिव ब्रेकिंग जैसे पैरामीटर्स को भी मॉनिटर कर पाएंगे।
जियोमोटिव का यह फीचर कार की हेल्थ और परफॉर्मेंस को मॉनिटर करता है। यदि कोई गड़बड़ी आती है, तो इसकी जानकारी आपको तुरंत मिलेगी। इसकी मदद से आपकी कार की हेल्थ काफी हद तक बढ़ जाएगी।
जियो का नया डिवाइस JioMotive सिम सपोर्ट करता है। आप अपनी जियो सिम से इसे एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने खास डिवाइस जियोमोटिव की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इस डिवाइस को रिलायंस डिजिटल, ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकता है।
जियो ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट में JioPhone Prima 4G को लॉन्च किया था। इस फोन में WhatsApp से लेकर Google Maps तक का सपोर्ट मिलता है। इसमें जियो टिवी, सिनेमा और सावन जैसे प्रीमियम ऐप्स भी दिए गए हैं। मुख्य फीचर की बात करें, तो इसमें 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और FM Radio दिया गया है। इसकी बैटरी 1800mAh की है।