comscore

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 35,100 रुपए वाला Google AI Pro प्लान मिलेगा बिल्कुल फ्री, पूरे 18 महीनों तक

अब Jio यूजर्स को ₹35,100 वाला Google AI Pro प्लान बिल्कुल फ्री मिलेगा, जी हां, Reliance और Google की नई पार्टनरशिप के तहत यूजर्स को 18 महीनों तक Gemini, Veo और कई प्रीमियम AI टूल्स की मुफ्त एक्सेस मिलेगी। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 07:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में Reliance और Google ने मिलकर एक बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत, Reliance Jio यूजर्स को Google का AI Pro Plan मुफ्त में दिया जाएगा, जिसकी कीमत ₹35,100 है। यह प्लान 18 महीनों तक बिल्कुल फ्री रहेगा और इसमें Google Gemini 2.5 Pro मॉडल की एक्सेस मिलेगी। कंपनी इसे पहले 18 से 25 वर्ष की उम्र के योग्य यूजर्स के लिए शुरू करेगी, जिसके बाद बाकी यूजर्स को भी इसका लाभ दिया जाएगा। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत में AI को आम लोगों तक पहुंचाना है।

Google AI Pro प्लान में क्या-क्या मिलेगा फ्री में?

इस प्लान के तहत Jio यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro मॉडल की प्रीमियम एक्सेस मिलेगी। इसके साथ ही, यूजर्स को Nano Banana मॉडल से इमेज जनरेट करने और Veo 3.1 मॉडल से वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Google के NotebookLM नाम के AI रिसर्च टूल का भी यूज करने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो क्रिएशन में और भी बेहतर AI अनुभव मिलेगा, जो अब तक केवल पेड यूजर्स को ही उपलब्ध था।

एक्टिवेशन कैसे होगा और क्या मिलेंगे एक्स्ट्रा फायदे?

योग्य Jio यूजर्स को इस ऑफर के साथ 2TB का Google Cloud स्टोरेज भी मुफ्त दिया जाएगा। इसका यूज यूजर्स Google Photos, Gmail, Google Drive और WhatsApp चैट्स के बैकअप के लिए कर सकते हैं। इससे मोबाइल डेटा मैनेजमेंट और भी आसान हो जाएगा। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को सिर्फ MyJio App में जाकर Google AI Pro ऑप्शन चुनना होगा। एक्टिवेशन के बाद सभी AI फीचर्स और क्लाउड स्टोरेज अपने-आप लिंक हो जाएंगे।

कंपनियों के लिए क्या फायदे होंगे Gemini Enterprise से?

Reliance और Google की यह पार्टनरशिप सिर्फ यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनियों के लिए भी एक बड़ा कदम है। दोनों कंपनियां भारत में Gemini Enterprise नाम की नई सेवा ला रही हैं, जो भारतीय संगठनों को क्वालिटी AI टूल्स और डेटा एनालिटिक्स की सुविधा देगी। इसके तहत Reliance को Google Cloud के Tensor Processing Units (TPUs) तक एक्सेस मिलेगी, जिससे भारत में बड़े और मुश्किल AI मॉडल्स को ट्रेन करने में मदद मिलेगी। यह सहयोग भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।