comscore

Jio और Airtel यूजर्स को झटका, 4G प्लान में अब नहीं मिलेगा 5G डेटा!

Jio और Airtel कंपनियां अपने ग्राहकों को झटका दे सकती है। खबरों की मानें, तो दोनों ही कंपनियां मौजूदा 4G प्लान में 5G की सुविधा बंद करके नए 5G प्लान लॉन्च करेंगी। इन प्लान की कीमत मौजूदा प्लान से 10 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 14, 2024, 03:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio और Airtel ला सकते हैं नए 5G प्लान
  • इन प्लान की कीमत मौजूदा 4G प्लान की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा होगी
  • नए प्लान में मिल सकता है ज्यादा डेटा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio और Airtel भारतीय टेलीकॉम की दो दिग्गज कंपनियां है। जियो और एयरटेल ने सबसे पहले भारत में 5G रोलआउट करना शुरू किया था। फिलहाल ये दोनों ही कंपनियां अपने 4G प्लान्स में 5G की सुविधा मुफ्त प्रोवाइड कर रही हैं। हालांकि, जल्द ही इस पर विराम लग सकता है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही ये दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने नए 5G प्लान लेकर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी के ये नए 5G प्लान 4जी की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत महंगे हो सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Economic Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Jio और Airtel यूजर्स को जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है। अब-तक जियो और एयरटेल के ग्राहकों को 4G की कीमत में 5G सर्विस प्राप्त हो रही थी, लेकिन जल्द ही इस पर विराम लगने वाला है। ये दोनों ही कंपनियां 4G प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड 5G की सुविधा बंद कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो और एयरटेल दोनों ही 5G के लिए अलग नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इन प्लान्स को 2024 के सेकेंड हाफ में पेश किया जा सकता है।

इन नए प्लान्स की कीमत 4G की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत ज्यादा महंगी होंगी। कहा जा रहा है एयरटेल और जियो के नए 5G प्लान मौजूदा 4जी प्लान्स की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा डेटा ऑफर करेंगे।

आपको बता दें, जियो और एयरटेल भारत की पहली दो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां है, जिन्होंने सबसे पहले 5जी को लॉन्च किया था। आज के समय में भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दोनों कंपनियों की 5G सर्विस पहुंच चुकी है। लगभग 1 साल से ये दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को 4G प्लान की कीमतों में 5G स्पीड प्रोवाइड कर रही थी। वहीं, अब कथित रूप से कंपनी ने इस फ्री सर्विस पर विराम लगाने का मन बना लिया है। फिलहाल एयरटेल और जियो ने इस संबंध में किसी प्रकार का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।

Jio रोमिंग पैक

Jio कंपनी ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक पोर्टफोलियो में कई नए प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान UAE, USA, MEXICO और U.S.V.I के लिए पेश किए गए हैं। दाम की बात करें, तो इन प्लान्स की कीमत 898 रुपये, 1555 रुपये, 1598 रुपये, 2555 रुपये, 2799 रुपये, 2,998 रुपये और 3455 रुपये हैं। प्लान्स की पूरी डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।