
Apple इन दिनों अपने नए iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और स्क्रीन साइज की कई जानकारी लीक हो चुकी हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार iPhone 17 की स्क्रीन पहले से बड़ी होगी, जिससे वीडियो देखने या गेम खेलने का मजा और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी आ सकता है, जो देखने में और फीचर्स में बहुत खास होगा। आइए जानते हैं, इसकी स्क्रीन कितनी बड़ी होगी और कौन-कौन से नए बदलाव मिल सकते हैं।
Apple इस साल iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है और इससे जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक iPhone 17 में इस बार पहले से बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। पिछले साल आए iPhone 16 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई थी, लेकिन नए iPhone 17 में 6.27 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने की संभावना है। एक केस मैन्युफैक्चरर ने गलती से स्क्रीन प्रोटेक्टर की लिस्टिंग कर दी थी, जिससे यह लीक सामने आया है। Spigen नाम की कंपनी ने Amazon India पर एक टेम्पर्ड ग्लास को iPhone 16 Pro, iPhone 17 और iPhone 17 Pro के लिए कम्पैटिबल बताया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन तीनों मॉडल्स में एक जैसी डिस्प्ले साइज हो सकती है।
लीक की माने तो इस बार iPhone 17 में LTPO (Low-Temperature Polycrystalline Oxide) डिस्प्ले दी जा सकती है। यह एक खास तरह की स्क्रीन होती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। अभी तक यह फीचर सिर्फ iPhone के महंगे Pro मॉडल्स में ही मिलता था, लेकिन अब इसे iPhone 17 के नॉर्मल मॉडल में भी दिया जा सकता है। हालांकि ‘Always-On Display’ जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स अभी भी सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित रह सकते हैं। फिलहाल iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60Hz का रिफ्रेश रेट है, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 120Hz का डिस्प्ले मिलता है। ऐसे में iPhone 17 में यह बदलाव एक बड़ी अपग्रेड माना जा रहा है।
इस बार Apple iPhone 17 सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च कर सकता है iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इसमें सबसे खास बात यह है कि iPhone 17 Air नाम से एक नया मॉडल भी जोड़ा जा सकता है।
लीक की मानें तो iPhone 17 Air में 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, वहीं iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ी 6.9 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple का नया A18 या A19 चिप और 8GB RAM हो सकती है। दूसरी ओर iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स में A19 Pro चिप और 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। यानी इस बार फोन पहले से ज्यादा पावरफुल और तेज हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language