20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Intel Xeon 6776P: ऐसा प्रोसेसर जो AI को बना देगा बिजली से भी तेज, मिलेगी सुपरफास्ट प्रोसेसिंग स्पीड

AI की दुनिया में अब क्रांति आने वाली है। Intel ने अपना पावरफुल Xeon 6776P प्रोसेसर लॉन्च किया है, जो NVIDIA DGX B300 जैसे एडवांस AI सिस्टम को सुपरफास्ट बना देगा। यह प्रोसेसर इतनी तेजी से काम करता है कि AI प्रोसेसिंग अब बिजली से भी तेज हो जाएगी।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 20, 2025, 08:37 PM IST

Intel Xeon 6776P
Intel Xeon 6776P

AI की दुनिया में अब एक और बड़ा कदम उठाया गया है। Intel और NVIDIA ने मिलकर ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो Next-Gen टेक्नोलॉजी का बेहतरीन एग्जांपल है। Intel का नया Xeon 6776P प्रोसेसर अब NVIDIA DGX B300 जैसे एडवांस AI सिस्टम को पावर देगा। यह प्रोसेसर न सिर्फ स्पीड और एफिशिएंसी में जबरदस्त है, बल्कि इसमें कई नई टेक्नोलॉजी जैसे Priority Core Turbo और MRDIMM सपोर्ट भी शामिल हैं। इस पार्टनरशिप से AI वर्कलोड्स को और फास्ट, सटीक और एनर्जी एफिशिएंट तरीके से संभालना संभव होगा। आइए जानते हैं इस नए सिस्टम की खास बातें।

लॉन्च किए तीन पावरफुल प्रोसेसर

इंटेल ने अपनी Xeon 6 सीरीज के तहत तीन नए और पावरफुल प्रोसेसर लॉन्च किए हैं। इनमें से सबसे खास है Xeon 6776P प्रोसेसर। अब यह प्रोसेसर NVIDIA के नए DGX B300 AI सिस्टम में इस्तेमाल हो रहा है। यह नया सिस्टम खासतौर पर ऐसे कामों के लिए बना है, जिनमें AI और GPU की फास्ट प्रोसेसिंग की जरूरत होती है। Xeon 6776P प्रोसेसर की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा मेमोरी (डाटा स्टोर करने की जगह), फास्ट स्पीड में डाटा भेजने की सुविधा (बैंडविड्थ) और जबरदस्त प्रोसेसिंग पावर है। इससे यह सिस्टम बड़े-बड़े AI टास्क जैसे मशीन लर्निंग, डाटा एनालिसिस और मॉडल ट्रेनिंग को बहुत तेजी से और आसानी से पूरा कर सकता है। Intel और NVIDIA की यह पार्टनरशिप AI की दुनिया में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे आने वाले समय में AI टेक्नोलॉजी और भी तेज, स्मार्ट और असरदार बन सकती है।

Priority Core Turbo टेक्नोलॉजी से बढ़ी स्पीड और एफिशिएंसी

Intel Xeon 6776P में Priority Core Turbo (PCT) टेक्नोलॉजी दी गई है जो इसके परफॉर्मेंस को खास बनाती है। इस टेक्नोलॉजी के तहत कुछ खास CPU कोर को ज्यादा क्लॉक स्पीड पर चलाया जा सकता है, ताकि जरूरी और भारी वर्कलोड को तेजी से प्रोसेस किया जा सके। बाकी कोर नॉर्मल स्पीड पर काम करते हैं, जिससे एनर्जी की बचत भी होती है। Intel का कहना है कि उनकी यह नई टेक्नोलॉजी CPU प्रोसेसर की पावर को सही तरीके से बांटती है। इसका मतलब यह है कि जब कंप्यूटर पर भारी काम जैसे AI, डेटा एनालिटिक्स या मशीन लर्निंग चल रहे होते हैं, तो प्रोसेसर उन कामों को और तेज और आसानी से पूरा कर सकता है।

मल्टीटास्किंग और AI प्रीप्रोसेसिंग के लिए बेस्ट

Xeon 6776P प्रोसेसर में 128 तक परफॉर्मेंस कोर (P-Cores) दिए गए हैं, जो मल्टीटास्किंग और AI प्रीप्रोसेसिंग के लिए बेस्ट हैं। इसके अलावा, ये प्रोसेसर MRDIMM (Multiplexed Rank DIMMs) मेमोरी को सपोर्ट करते हैं, जिससे 30% तक फास्ट मेमोरी परफॉर्मेंस मिलती है। पुराने Xeon प्रोसेसर की तुलना में यह नया वर्जन 20% ज्यादा PCIe लेन सपोर्ट करता है, जिससे डेटा ट्रांसफर और स्टोरेज की स्पीड में काफी सुधार होता है। यह खास तौर पर I/O intensive वर्कलोड्स में फायदेमंद होता है।

TRENDING NOW

FP16 सपोर्ट के साथ AI को मिलेगी नई रफ्तार

नए Xeon प्रोसेसर अब FP16 यानी 16-बिट फ्लोटिंग पॉइंट को भी सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब है कि ये प्रोसेसर AI मॉडल्स का डेटा जल्दी प्रोसेस कर सकते हैं। इससे कंप्यूटर का काम फास्ट होता है और समय भी कम लगता है। इससे पूरे सिस्टम की स्पीड और एफिशिएंसी बढ़ती है और लेटेंसी यानी रिस्पॉन्स में लगने वाला समय कम हो जाता है। Intel की डाटा सेंटर ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट Karin Eibschitz Segal का कहना है कि Xeon 6 सीरीज की पावर और स्पीड, NVIDIA DGX B300 जैसे एडवांस AI सिस्टम्स के लिए बिल्कुल सही है। उनका मानना है कि Intel और NVIDIA की यह पार्टनरशिप AI को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी। इसका फायदा हेल्थकेयर, बैंकिंग, गाड़ियां और दूसरी इंडस्ट्रीज को होगा और इन क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी की नई क्रांति देखने को मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language