comscore

Instagram यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, अब हर कोई नहीं जा सकेगा लाइव

Instagram यूज करने वालों के लिए एक नया झटका है। अब हर कोई इंस्टाग्राम पर लाइव नहीं जा सकेगा। कंपनी ने लाइव फीचर में बड़ा बदलाव किया है, जिससे छोटे क्रिएटर्स को नुकसान हो सकता है। साथ ही DM में भी कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 31, 2025, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने अपने लाइव स्ट्रीमिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब केवल वे यूजर्स जो कम से कम 1000 फॉलोअर्स रखते हैं, वे ही लाइव जा सकेंगे। कंपनी ने इस बदलाव के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन यह कदम उन नियमों के जैसा है जो पहले से Youtube और tiktok जैसे बाकी प्लेटफॉर्म्स पर लागू हैं। Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 50 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होती है, जबकि tiktok पर यह सीमा पहले से ही 1000 फॉलोअर्स है।

छोटे क्रिएटर्स को होगा नुकसान

इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन नए और छोटे क्रिएटर्स पर पड़ेगा जिनके फॉलोअर्स कम हैं। अब ऐसे लोग Instagram पर लाइव नहीं जा पाएंगे, जिससे उनकी पहचान और दर्शकों तक पहुंच कम हो सकती है। हालांकि जिनके फॉलोअर्स 1000 से कम हैं, वे अब भी वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने फॉलोअर्स से बात कर सकते हैं, लेकिन वे लाइव वीडियो नहीं कर पाएंगे। कुछ लोगों का मानना है कि Instagram ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लाइव स्ट्रीमिंग में लगने वाले ज्यादा इंटरनेट और सिस्टम की बचत हो सके, क्योंकि लाइव करना थोड़ा भारी प्रोसेस होता है

गलत कंटेंट पर रोक और क्वालिटी में सुधार की कोशिश

एक और वजह यह भी मानी जा रही है कि Instagram इस फीचर का गलत इस्तेमाल रोकना चाहता है। कई बार लाइव फीचर का प्रयोग अनुचित या अश्लील कंटेंट दिखाने के लिए किया जाता है। अगर ऐसे अकाउंट्स पर बैन लगाया जाता है, तो उन्हें दोबारा लाइव जाने के लिए फिर से 1000 फॉलोअर्स जुटाने होंगे। इससे लाइव स्ट्रीम की क्वालिटी भी सुधरेगी

टीनेजर्स की सुरक्षा के लिए DM सेक्शन में दो नए फीचर

इस बीच Instagram ने टीनेजर्स की सुरक्षा के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर में दो नए अपडेट भी जोड़े हैं। अब जब कोई टीनेजर किसी के साथ नया चैट शुरू करेगा अगर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों तो Instagram कुछ सेफ्टी टिप्स दिखाएगा। ये टिप्स यह सलाह देंगे कि बातचीत शुरू करने से पहले सामने वाले की प्रोफाइल ध्यान से देखें और कोई भी निजी जानकारी तभी शेयर करें जब सब कुछ सुरक्षित लगे। इसके अलावा अब हर चैट में सामने वाले यूजर का अकाउंट कब बना था यह भी दिखाई देगा, जिससे नकली या संदिग्ध अकाउंट्स को पहचानना आसान होगा