
The Indian Mobile Congress (IMC) 2024 की शुरुआत कल यानी 15 अक्टूबर से होने जा रही है। यह भारत के दिग्गज टेक इवेंट्स में से एक है, जिसे हर साल आयोजित किया जाता है। IMC 2024 के आठवें एडिशन की शुरुआती होने जा रही है। इस साल इस मेगा टेक इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है, जो कि 18 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। तीन दिन चलने वाले इस इवेंट में टेक जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
The Indian Mobile Congress (IMC) 2024 की शुरुआती 15 अक्टूबर 2024 से हो रही है। यह इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस साल IMC 2024 की थीम “The Future Is Now” रखी गई है, जिसके तहत मोबाइल और टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट डेवलपमेंट्स से पर्दा उठाया जाएगा। इस इवेंट के दौरान AI काफी चर्चा में रहने वाला है, जिस पर 50 से ज्यादा भारतीय व ग्लोबल स्पीकर्स अपने विचार प्रकट करेंगे। IMC 2024 में क्या कुछ होगा खास? जानें यहां
PM Modi ने साल 2022 के दौरान 5G को लॉन्च किया था। वहीं, स्वतंत्रता दिवस 2024 के दौरान पीएम मोदी ने 6G कनेक्टिविटी का जिक्र किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि IMC 2024 के दौरान 6G टेक्नोलॉजी का ऐलान किया जा सकता है, जो कि मौजूद 5G कनेक्टिविटी से भी ज्यादा बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड करेगा।
बीते कुछ समय से Artificial intelligence (AI) चर्चा का विषय बना हुआ है। AI गैजेक्ट्स से लेकर AI स्मार्टफोन फीचर्स तक, कई टेक्नोलॉजी भारत में दस्तक दे चुकी है। इसी बीच इस साल IMC 2024 के दौरान Artificial intelligence (AI) और Generative AI (GenAI) चर्चा का एक अहम हिस्सा होने वाला है। कहा जा रहा है कि IMC 2024 के दौरान 50 से ज्यादा भारतीय व ग्लोबल स्पीकर इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान Xiaomi कंपनी Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लैस अपना नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। फोन के अलावा, इस इवेंट में टेक डिस्प्ले व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पेश कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language