
HP ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप HP OmniBook 5 और HP OmniBook 3 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर Copilot और HP AI Companion का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, लेटेस्ट लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080p FHD कैमरा दिया गया है।
HP OmniBook 3 को केवल Glacier Silver कलर में पेश किया गया है। यह लैपटॉप दो स्क्रीन साइज 14 और 15.6 इंच में आता है। इसमें LCD स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसका sRGB 62.5 प्रतिशत है। पावर के लिए लैपटॉप में AMD Ryzen AI 5 340 के साथ-साथ AMD Radeon 840M ग्राफिक कार्ड और एनपीयू दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप AMD Radeon 840M पर काम करता है।
इस लैपटॉप में 16 GB DDR5-5600 रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में HP True Vision 1080p FHD कैमरा मिलता है। इसके साथ 1 हेडफोन जैक और माइक्रोफोन भी दिया गया है। यही नहीं लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और न्यूमेरिक कीपैड वाला कीबोर्ड भी है।
लैपटॉप के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ Microsoft Office Home 2024 Lifetime व Microsoft 365 का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी बैटरी 41 Wh की है। इसका वजन 1.7 किलोग्राम है।
एचपी ने HP OmniBook 5 में 14 इंच का 2के रेजलूशन वाला OLED एंटी-ग्लेयर लो ब्लू लाइट वाला डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें क्वालकॉम का QC Snapdragon X1-26-100 प्रोसेसर और Adreno GPU मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में म LPDDR5x रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2 USB Type-C, 1 USB Type-A, वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। ऑनलाइन मीटिंग व कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में HP True Vision 1080p FHD कैमरा मिलता है।
एचपी के इस लैपटॉप में 59 Wh की बड़ी बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 36 घंटे काम करने में सक्षम है। इसको खरीदने पर 1 साल के लिए Microsoft 365 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। इसे केवल Glacier Silver कलर में खरीदा जा सकता है।
सबसे पहले HP OmniBook 3 लैपटॉप की बात करें, तो इसकी कीमत 68,478 रुपये तय की गई है। HP OmniBook 5 का 512GB स्टोरेज मॉडल 70,990 रुपये में मिल रहा है। इसके 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,990 रुपये रखी गई है। इन दोनों को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language