Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 02:55 PM (IST)
Google ने अपने AI-powered Search फीचर्स में बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब जानकारी ढूंढना और रिसर्च करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इस अपडेट के तहत Google ने अपने एडवांस्ड Gemini 3 AI मॉडल को AI Overviews और AI Mode दोनों में पूरी तरह इंटीग्रेट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने स्टैंडर्ड सर्च रिजल्ट, AI Overviews और AI Mode के बीच स्विच करना भी काफी स्मूथ बना दिया है। अब यूजर्स बिना किसी झंझट के फॉलो-अप सवाल पूछ सकते हैं और गहराई से जानकारी हासिल कर सकते हैं। Google का मकसद साफ है सर्च को ज्यादा नैचुरल, स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाना। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
इस अपडेट का सबसे बड़ा बदलाव Gemini 3 AI मॉडल का हर जगह इस्तेमाल होना है। पहले AI Mode तो Gemini 3 पर चलता था, लेकिन AI Overviews पुराने सिस्टम पर आधारित था। अब दोनों ही फीचर्स Gemini 3 से पावर मिल रही है। इससे सर्च रिजल्ट्स की एक्यूरेसी बढ़ेगी, AI की सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होगी और यूजर को ज्यादा डीप लॉजिकल जवाब मिलेंगे। चाहे आप किसी टॉपिक का छोटा सा सार पढ़ रहे हों या AI के साथ लंबी बातचीत कर रहे हों, अब हर जगह एक जैसी क्वालिटी का अनुभव मिलेगा। Google का कहना है कि यह बदलाव खासतौर पर रिसर्च, पढ़ाई और मुश्किल सवालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। और पढें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानें ये कैसे है कोडिंग और स्पीड में 3 Pro मॉडल से बेहतर?
Google ने एक और बड़ी परेशानी को भी ठीक कर दिया है, जो कई यूजर्स को खलती थी, AI Overviews से AI Mode में जाने का अजीब प्रोसेस। पहले अगर किसी यूजर को AI Overview देखने के बाद और सवाल पूछने होते थे, तो उसे अलग से AI Mode टैब पर जाना पड़ता था या ‘Dive deeper in AI Mode’ पर टैप करना होता था। बार-बार ऐसा करना काफी परेशान करने वाला था। अब नया सिस्टम ज्यादा आसान है, AI Overview में ही ‘Show More’ पर क्लिक करते ही नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स खुल जाता है, जहां आप अपना अगला सवाल लिख सकते हैं। एंटर दबाते ही आप सीधे AI Mode में पहुंच जाते हैं, वो भी बिना किसी फालतू स्टेप के। और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम
जहां तक इन अपडेट्स के रोल-आउट की बात है, Google ने इन्हें दुनियाभर में धीरे-धीरे जारी करना शुरू कर दिया है। जिन देशों में Google Search का ज्यादा इस्तेमाल होता है, वहां यूजर्स को यह बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में भी यह अपडेट आ रहा है, हालांकि सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं। यह खबर ऐसे समय आई है जब Google ने AI Mode में Personal Intelligence जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं, जिससे सर्च और ज्यादा पर्सनल बन रही है। साफ है कि Google भविष्य में सर्च को सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि उसे एक स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट की तरह डेवलप करना चाहता है।