comscore

Google Android 14 हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई AI बेस्ड जबरदस्त फीचर्स

Google Android 14 अब ग्लोबली लाइव हो गया है। Made by Google Event में गूगल ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पिक्सल डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया है। जल्द ही, अन्य ब्रांड के फोन के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 04, 2023, 09:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 को लॉन्च किया है।
  • यह ऑपरेटिंग सिस्टम आज से गूगल पिक्सल डिवाइसेज में मिलने लगेगा।
  • 2023 के अंत तक इसे अन्य ब्रांड के फ्लैगशिप फोन के लिए रोल आउट किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Made by Google Event में गूगल ने अपने लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। जून में आयोजित हुए Google I/O 2023 में कंपनी ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की थी। इसके बाद इसके कई बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए रोल आउट किए गए। Pixel 8 Series के साथ कंपनी ने इसे ऑफिशियली लॉन्च किया है। आने वाले कुछ सप्ताह में यह ऑपरेटिंग सिस्टम कई फ्लैगशिप और मिड रेंज स्मार्टफोन में आएगा। गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Google Bard AI फीचर से लैस है, जिसकी वजह से यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में नया एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही, गूगल ने इसमें कई पर्सनलाइज्ड फीचर दिए हैं। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा करते हुए लिखा है, Android 14 में आपको कई कस्टमाइजेशन फीचर मिलेंगे। इसके अलावा आप अपने हेल्थ और सेफ्टी के साथ-साथ एक्सेसिबिलिटी को भी कंट्रोल कर सकेंगे। आइए, जानते हैं गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के बारे में… news और पढें: Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया 'Reliance Intelligence', Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप

Android 14 के टॉप फीचर्स

Personalisation: Android 14 में कई पर्सनलाइज्ड फीचर दिए गए हैं, जिन्हें कस्टमाइजेशन पिकर टूल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इस टूल के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन के वॉलपेपर और अपडेट्स में आसानी से स्विच कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट्स, जैसे कि QR रीडर और गूगल होम ऐप आदि को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स अपने मन मुताबिक लॉक स्क्रीन को एक्सेस कर पाएंगे।

AI Wallpaper: गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में जेनरेटिव AI वॉलपेपर फीचर मिलेगा। यूजर्स इस वॉलपेपर को गूगल के टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन मॉडल के जरिए क्रिएट किया जा सकेगा। इस फीचर को फिलहाल Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए रोल आउट किया गया है।

HDR फीचर: Android 14 में HDR इमेज का सपोर्ट मिलता है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम अल्ट्रा HDR इमेज को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर में AI टूल के जरिए उसके वाइब्रेंट कलर, शैडो आदि को हटाया जा सकता है। इशके अलावा यूजर्स को हाई डिफिनिशन फोटो दिखेंगे, जो देखने में एकदम ओरिजिनल क्वालिटी के लगेंगे।

Health Connect: गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बिल्ट-इन-सपोर्ट फीचर जोड़े हैं, जो इसके हेल्थ कनेक्ट प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स का हेल्थ डेटा एक ही जगह पर स्टोर होगा। हालांकि, यह हेल्थ डेटा पूरी तरह सिक्योर होगा, जिसे न तो गूगल और न ही कोई एक्सेस कर पाएगा।

Data Privacy: इसके अलावा Android 14 में डेटा प्राइवेसी को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट किया गया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को पता चलेगा कि उनका डेटा ऐप द्वारा कैसे एक्सेस किया जा रहा है और किस ऐप ने डेटा एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट किया है। इन फीचर्स के अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम के नोटिफिकेशन सिस्टम में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

इन डिवासेज में मिलेगा Android 14

Android 14 को आज से Pixel डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है। इस साल के अंत तक यह ऑपरेटिंग सिस्टम Samsung Galaxy, iQOO, Nothing, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Sony, Tecno, vivo और Xiaomi के फ्लैगशिप डिवाइसेज में आएगा।