comscore

Google AI Plus Plan भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Google ने भारत में अपना नया AI Plus Plan लॉन्च किया है, जो फ्री और प्रो प्लान के बीच का शानदार ऑप्शन है। यह प्लान यूजर्स को बेहतर AI एक्सपीरियंस, इमेज और वीडियो जनरेशन, Google ऐप्स इंटीग्रेशन और स्टोरेज जैसी कई नई सुविधाएं बेहद किफायती दाम पर देता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini, जो 2025 के अंत तक ChatGPT को पीछे छोड़कर AI दुनिया में टॉप मॉडल बन गया है, अब भारत में भी काफी फेमस हो गया है। इसके फीचर्स और क्षमताओं ने इसे यूजर्स के बीच खास बना दिया है। इसी कड़ी में Google ने हाल ही में भारत में अपना नया AI Plus प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान फ्री और प्रो प्लान के बीच का ऑप्शन है और खास बात यह है कि इसे बहुत ही किफायती दाम पर पेश किया गया है। Google का कहना है कि इस प्लान के जरिए यूजर्स को AI के बेहतर एक्सपीरियंस के साथ कई नई सुविधाएं मिलेंगी। news और पढें: Google ने Gemini 3 Pro फ्री यूजर्स के लिए लगाए नए लिमिट्स, जानें क्या बदल जाएगा

Google AI Plus Plan की कीमत और खासियत

भारत में Google AI Plus Plan की कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है लेकिन शुरुआत के ऑफर में इसे छह महीने के लिए केवल 199 रुपये में लिया जा सकता है, जो कि यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार डील है। इस प्लान में फ्री टियर की सभी सुविधाओं के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। यूजर्स को Gemini 3 Pro तक बेहतर पहुंच मिलेगी, इसके अलावा Deep Research और Nano Banana Pro के साथ इमेज जनरेशन का भी ऑप्शन मिलेगा। साथ ही वीडियो जनरेशन के लिए प्रति माह 200 AI क्रेडिट्स दिए जाएंगे। news और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम

Google AI Plus Plan news और पढें: Google AI Mode में आया कमाल का फीचर, अब तस्वीरों से करें सर्च, विजुअल इंस्पिरेशन की भी सुविधा

AI Plus Plan में बाकी फीचर्स

इस प्लान के जरिए यूज़र्स Google Gemini की इमेज-टू-वीडियो क्रिएशन फीचर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा Gemini को सीधे Google के ऐप्स जैसे Docs, Vids और Gmail में इस्तेमाल किया जा सकेगा। AI Plus Plan में Flow तक पहुंच भी दी गई है, जिससे यूजर्स सिनेमाई कहानियां बना सकते हैं। इसके अलावा Veo 3.1 तक सीमित पहुंच भी मिलेगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को Photos, Gmail और Drive के लिए 200GB का स्टोरेज भी उपलब्ध होगा, जिससे डेटा और फाइल्स सुरक्षित रखी जा सकती हैं।

कैसे करें Google AI Plus Plan की रजिस्ट्रेशन

Google AI Plus Plan के लिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आधिकारिक Google Gemini ऐप खोलें। इसके बाद ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। यहां आपको ‘Upgrade to Gemini Pro’ का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब आपको नए स्क्रीन पर Google AI Plus Plan दिखेगा, जिसमें Get Google AI Plus बटन पर टैप करें। भुगतान पूरा करने के बाद आपका Google AI Plus सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा और आप इसके सभी फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान के जरिए भारत के यूजर्स को AI की दुनिया में एक नई और किफायती सुविधा मिल गई है।